25 और 26 अगस्त को दो दिवसीय गुजरात दौरे पर PM Modi, हजारों करोड़ की सौगात देंगे

Rashtriya Shikhar
4 Min Read
PM Modi to embark on a two-day visit to Gujarat on August 25 and 26, set to announce projects worth thousands of crores IMAGE CREDIT TO PM MODI PROFILE

नई दिल्ली/अहमदाबाद (शिखर समाचार) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 और 26 अगस्त को दो दिवसीय गुजरात प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे ऊर्जा, रेलवे, सड़क, शहरी विकास और औद्योगिक क्षेत्र की कई महत्वाकांक्षी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

प्रधानमंत्री 25 अगस्त से अहमदाबाद में विकास परियोजनाएं समर्पित करेंगे और 26 अगस्त को हंसलपुर में इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्यात की शुरुआत करेंगे

ALSO READ:https://www.livehindustan.com/ncr/ghaziabad/story-ghazibad-meeting-honors-congress-leaders-and-distributes-appointments-201756043003091.html

प्रधानमंत्री का कार्यक्रम 25 अगस्त की शाम से शुरू होगा। वे अहमदाबाद के खोडलधाम मैदान में करीब 5,400 करोड़ रुपये की लागत से बनी विकास परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे और इस मौके पर एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।

अगले दिन यानी 26 अगस्त को सुबह लगभग साढ़े दस बजे प्रधानमंत्री हंसलपुर स्थित सुजुकी मोटर प्लांट में मौजूद रहेंगे। यहां वे हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड के स्थानीय उत्पादन की शुरुआत करेंगे और सौ से अधिक देशों के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्यात को हरी झंडी दिखाएंगे। यह कदम भारत को वैश्विक स्तर पर हरित ऊर्जा और ई-मोबिलिटी के क्षेत्र में मजबूत पहचान दिलाने वाला साबित होगा।

प्रधानमंत्री मोदी 1,400 करोड़ से अधिक की रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जिससे यात्रा सुरक्षित, तेज़ और सुविधाजनक बनेगी।

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/vijayanagar-police-recovered-lakhs-lost-to-cyber-fraud/

प्रधानमंत्री मोदी इस दौरे में रेलवे को भी बड़ी सौगात देंगे। वे 1,400 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न रेल परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसमें महेसाणा पालनपुर रेल लाइन का दोहरीकरण, कलोल कडी कटोसन रोड और बेचराजी रानुज रेल खंड का गेज परिवर्तन शामिल है। इन परियोजनाओं से यात्रियों को सुरक्षित और तेज यात्रा का लाभ मिलेगा, औद्योगिक क्षेत्रों तक संपर्क बढ़ेगा और पर्यटन को भी नया प्रोत्साहन मिलेगा।

कनेक्टिविटी को और सुदृढ़ करने के लिए प्रधानमंत्री वीरमगाम खुदाद रामपुरा सड़क चौड़ीकरण परियोजना का उद्घाटन करेंगे। साथ ही अहमदाबाद मेहसाणा पालनपुर मार्ग पर छह लेन अंडरपास और अहमदाबाद वीरमगाम मार्ग पर रेलवे ओवरब्रिज की आधारशिला रखेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी 1000 करोड़ से अधिक की बिजली वितरण और शहरी विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जिससे ऊर्जा आपूर्ति मजबूत और शहरी जीवन बेहतर होगा।

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/mascot-metal-workers-receive-safety-gear/

विद्युत क्षेत्र को गति देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री अहमदाबाद, मेहसाणा और गांधीनगर में 1000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली बिजली वितरण परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इससे आपूर्ति व्यवस्था मजबूत होगी और बिजली कटौती की समस्या कम होगी।

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत अहमदाबाद में स्लम पुनर्वास परियोजना का शुभारंभ भी इस दौरे का हिस्सा होगा। इसके साथ ही रिंग रोड चौड़ीकरण, जल और सीवरेज प्रबंधन से जुड़ी शहरी परियोजनाओं की नींव भी रखी जाएगी।

प्रधानमंत्री मोदी का गुजरात दौरा: औद्योगिक क्रांति से लेकर डिजिटल प्रशासन तक — एक नए युग की शुरुआत

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/dm-medha-rupam-penalizes-negligence/

राज्य में प्रशासनिक और डिजिटल सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में अहमदाबाद पश्चिम में नए स्टाम्प एवं पंजीकरण भवन और गांधीनगर में राज्य स्तरीय डेटा संग्रहण केंद्र की आधारशिला रखी जाएगी।

हंसलपुर स्थित सुजुकी मोटर प्लांट में प्रधानमंत्री मोदी दो ऐतिहासिक परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। पहला, सुजुकी का वैश्विक स्तर पर रणनीतिक इलेक्ट्रिक वाहन ई-विटारा जिसका निर्माण भारत में होगा और जिसे 100 से अधिक देशों में निर्यात किया जाएगा। दूसरा, टीडीएस लिथियम आयन बैटरी संयंत्र में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड का स्थानीय उत्पादन, जिससे देश बैटरी निर्माण के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेगा। प्रधानमंत्री का यह दौरा गुजरात में औद्योगिक विकास, कनेक्टिविटी सुधार, हरित ऊर्जा और डिजिटल प्रशासन की नई तस्वीर पेश करेगा।

Share This Article
Leave a comment