वाराणसी (शिखर समाचार) लखनऊ मण्डल रेल प्रबन्धक के अधीन वाराणसी रेलवे स्टेशन पर सोमवार को निरीक्षण के दौरान कई गंभीर खामियाँ सामने आईं। विश्व हिन्दू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं रेल मंत्रालय के ZRUCC सलाहकार सदस्य गोपाल राय ने स्टेशन पर यात्रियों से मिली शिकायतों की तहकीकात की। निरीक्षण में यह पाया गया कि स्टेशन परिसर में दर्जनभर से अधिक पंखे बंद पड़े हैं। स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीन (ATVM) पर भी यात्रियों के लिए मूलभूत सुविधाओं का अभाव है जहाँ मशीन लगी हुई है, वहाँ ऊपर पंखा तक नहीं लगाया गया, जिससे लोग उमस और गर्मी से परेशान होते रहे। शिकायत पर भी रेलवे अधिकारी मौके पर नहीं पहुँचे, जिससे एडीआरएम की भूमिका पर सवाल खड़े हुए हैं।
गोपाल राय का दावा: बेगमपूरा एक्सप्रेस का नाम बदलकर शिव शक्ति एक्सप्रेस किया जाए, फर्जी टिकट घोटाले का बड़ा खुलासा—वाराणसी रेलवे में भ्रष्टाचार के आरोप
गोपाल राय ने निरीक्षण के दौरान यह भी कहा कि काशी से कटरा तक चलने वाली बेगमपूरा एक्सप्रेस का नाम बदलकर शिव शक्ति एक्सप्रेस रखा जाना चाहिए। उन्होंने इस संबंध में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से नाम परिवर्तन की मांग की। ट्रेनों में यात्रियों को मिलने वाली चादर और तौलियों की गंदगी को लेकर भी शिकायतें प्राप्त हुईं।
गोपाल राय का कहना है सबसे बड़ा खुलासा फर्जी टिकट घोटाले का रहा। जानकारी मिली कि 14 जून 2025 को गाड़ी संख्या 22178 से वाराणसी से मुंबई CSTM तक का फर्जी टिकट पकड़ा गया था। यह टिकट सुबह 5:52 बजे ATVM मशीन से निकाला गया और उसी दिन सुबह 8:40 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 9 पर सेकंड एंट्री की मशीन से बेचा गया। आरोप है कि यह पूरा खेल CBS वाराणसी के जेपी मिश्रा और BIC डीपी यादव की देखरेख में चल रहा था। दोनों पर आरोप है कि प्राइवेट सुविधा प्रदाताओं के माध्यम से अवैध तरीके से ड्यूटी लगवाई जाती थी और उनसे मोटी रकम लेकर फर्जी टिकट बेचे जाते थे।
गोपाल राय ने रेलवे में भ्रष्टाचार पर कड़ा तेवर दिखाया: फर्जी टिकट घोटाले में जुड़े अधिकारियों जेपी मिश्रा और डीपी यादव को निलंबित करने की मांग
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/soybean-crop-damaged-in-raisen/
गोपाल राय का कहना है कि यह गड़बड़ी पिछले एक साल से लगातार चल रही है और रेलवे राजस्व को करोड़ों का नुकसान हो चुका है। मंडल कार्यालय ने मामले की जांच तो कराई, लेकिन लीपापोती कर दी गई। आज भी जेपी मिश्रा CBS वाराणसी के पद पर तैनात हैं और डीपी यादव से BIC का काम करवाते हैं। अगर इस पर कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो भविष्य में भी फर्जी टिकट बिकते रहेंगे।
गोपाल राय ने साफ कहा कि रेलवे राजस्व को बचाने और व्यवस्था में सुधार लाने के लिए तत्काल CBS जेपी मिश्रा और BIC डीपी यादव को निलंबित किया जाना चाहिए।