CM Yogi’s dream taking shape in Jewar: यमुना प्राधिकरण ने दी बड़ी सौगात, जापानी कंपनी कुबोटा को 190 एकड़ भूमि का सौंपा आवंटन पत्र

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
CM Yogi's dream taking shape in Jewar: Yamuna Authority presents a major gift, hands over allotment letter for 190 acres of land to Japanese company Kubota. IMAGE CREDIT TO YAMUNA AUTHORITY PROFILE

ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार)।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जेवर क्षेत्र को औद्योगिक हब बनाने का सपना अब हकीकत का रूप लेने लगा है। सोमवार को यमुना प्राधिकरण ने जापानी कंपनी कुबोटा और भारत की एस्कार्ट ग्रुप को 190 एकड़ भूमि का आवंटन पत्र सौंप दिया। इस जमीन पर अत्याधुनिक ट्रैक्टर, इंजन और कृषि उपकरणों का निर्माण होगा।

वैश्विक स्तर पर पहुंचेगा मेड इन जेवर

ALSO READ:https://hindi.news18.com/news/uttar-pradesh/ghaziabad-ghaziabad-woman-wrestler-sits-on-dharna-out-side-in-laws-house-makes-serious-allegation-on-husband-9521633.html

यीडा के ओएसडी शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि कंपनी करीब साढ़े चार हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी। पहले चरण में दो हजार करोड़ रुपये लगाए जाएंगे, जबकि बाजार की मांग को देखते हुए दूसरा चरण भी विकसित किया जाएगा। कंपनी ने संकेत दिया है कि निर्माण कार्य जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा।

यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में बनने वाले ट्रैक्टर और कृषि यंत्र न सिर्फ भारतीय किसानों तक पहुंचेंगे, बल्कि विदेशों में भी इनका निर्यात होगा। जापान की कुबोटा और भारत की एस्कार्ट मिलकर इस क्षेत्र को कृषि उपकरणों के वैश्विक उत्पादन केंद्र के रूप में स्थापित करेंगी।

रोजगार की नई उम्मीद

ALSO READ: https://rashtriyashikhar.com/soybean-crop-damaged-in-raisen/

इस बड़े निवेश से करीब चार हजार युवाओं को सीधा रोजगार मिलने की संभावना है। यमुना प्राधिकरण के सीईओ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि कंपनियों के प्रतिनिधियों को भूमि आवंटन पत्र जारी कर दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में अन्य निवेशकों को भी जमीन आवंटित की जाएगी।

यह सौदा न केवल जेवर क्षेत्र के विकास को नई दिशा देगा, बल्कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस विज़न को भी मजबूत करेगा जिसमें यमुना प्राधिकरण क्षेत्र को रोजगार और निवेश का बड़ा गढ़ बनाने की परिकल्पना की गई है।

Share This Article
Leave a comment