गढ़मुक्तेश्वर (शिखर समाचार)। स्वतंत्रता दिवस के आगमन से पूर्व बुधवार का दिन सिंभावली कस्बे के लिए ऐतिहासिक और अविस्मरणीय बन गया, जब आरएसके इंटर कॉलेज के प्रांगण से उठी तिरंगे की लहर पूरे कस्बे में उमंग, उत्साह और राष्ट्रीय गर्व की धारा बनकर बह निकली। इस भव्य तिरंगा यात्रा में हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं, एनसीसी कैडेट्स, प्रबंधक मंडल के सदस्य और शिक्षक सम्मिलित हुए। यात्रा जैसे-जैसे कस्बे की गलियों और मुख्य मार्गों से गुज़री, देशभक्ति के गीतों और भारत माता की जय के नारों से आसमान गूंज उठा।
सिंभावली की गलियों में गूंजा तिरंगे का गर्व, युवा जोश से सराबोर हुआ पूरा कस्बा
सरकार के दिशा-निर्देश और पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप आयोजित इस यात्रा ने सिंभावली के माहौल को पूरी तरह राष्ट्रभक्ति के रंग में रंग दिया। सफेद वेशभूषा में सज्जित छात्र-छात्राओं के हाथों में लहराते तिरंगे, एनसीसी कैडेट्स की अनुशासित कतारें और शिक्षकों की प्रेरणादायी उपस्थिति सब मिलकर एक अद्वितीय दृश्य प्रस्तुत कर रहे थे। कस्बे के हर कोने में तिरंगे की शान और युवाओं के जोश ने ऐसा वातावरण निर्मित किया, जिसमें उम्र, जाति और वर्ग का भेद मिटकर केवल एक ही पहचान उभर आई भारतीय होने का गर्व।
यात्रा के मार्ग पर जगह-जगह स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों ने पुष्पवर्षा कर प्रतिभागियों का अभिनंदन किया। इन क्षणों में न सिर्फ़ रंग-बिरंगे फूल, बल्कि हर दिल से देशप्रेम की महक भी बरस रही थी। अनेक घरों की बालकनियों से छोटे-बड़े, बुजुर्ग और बच्चे हाथ हिलाकर यात्रा का स्वागत करते रहे।
सम्मानित हस्तियों की मौजूदगी में राष्ट्रप्रेम और एकता का संदेश गूंजा कार्यक्रम में
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/government-schemes-metro-college/
कार्यक्रम में चौधरी शीशपाल सिंह, संदीप सिंह, प्रधानाचार्य राजीव कुमार गोहित, संजीव यादव, अनिल गोयल सहित कई सम्मानित व्यक्तित्वों की उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा को और बढ़ा दिया। सभी ने एक स्वर में कहा कि इस तरह के आयोजन न केवल युवाओं में राष्ट्रप्रेम की ज्वाला प्रज्वलित करते हैं, बल्कि समाज को एकता, अनुशासन और समर्पण के सूत्र में पिरोने का कार्य भी करते हैं।
इस तिरंगा यात्रा ने सिद्ध कर दिया कि जब युवा पीढ़ी संकल्प और समर्पण के साथ आगे बढ़ती है, तो देशभक्ति केवल शब्दों में नहीं, बल्कि सड़कों पर, दिलों में और हर घर के आंगन में जीवंत हो उठती है।