गाजियाबाद (शिखर समाचार)। विजयनगर स्थित जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार 02 अगस्त को एक ऐसा आयोजन हुआ, जिसने मानवता की मिसाल कायम कर दी। रोटरी गाजियाबाद ग्रेटर नेक्स्ट एवं जेकेजी रोटरैक्ट क्लब के सौजन्य से आयोजित रक्तदान शिविर और मेमोग्राफी जांच कार्यक्रम में अभिभावकों के साथ-साथ आसपास के नागरिकों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह सेवा आयोजन वरदान अस्पताल बल्ड बैंक तथा रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3012 के सहयोग से साकार हुआ।
रक्तदान जागरूकता के संदेश के साथ कार्यक्रम का प्रेरणादायक शुभारंभ
कार्यक्रम का शुभारंभ असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन अभिषेक जिंदल, पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अशोक अग्रवाल, क्लब प्रेसिडेंट रोटेरियन अरुणा अग्रवाल, प्रोजेक्ट चेयरमैन रोटेरियन वरुण गौड़ एवं वरिष्ठ रोटेरियन जे. के. गौड़ ने संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि अभिषेक जिंदल ने कहा कि रक्तदान केवल एक सेवा नहीं, बल्कि किसी को नया जीवन देने का माध्यम है। उन्होंने अपील की कि समाज के हर जागरूक नागरिक को इस पुनीत कार्य के लिए आगे आना चाहिए ताकि रक्त की कमी के कारण किसी की जिंदगी न छिन जाए।
विद्यालय के निदेशक डॉ. करुण कुमार गौड़ ने बताया कि हर साल लाखों लोग केवल इसलिए असमय काल का ग्रास बनते हैं क्योंकि समय पर रक्त नहीं मिल पाता। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि रक्तदान से शरीर को कोई नुकसान नहीं होता, बल्कि यह स्वास्थ्य के लिए लाभकारी ही सिद्ध होता है।
समाज सेवा को समर्पित जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल की जागरूक पहल
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/congress-workers-in-ghaziabad/
विद्यालय की प्रधानाचार्या अंजू गौड़ ने कहा कि जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल केवल शिक्षा नहीं, समाज सेवा को भी अपना दायित्व मानता है। इसी सोच के तहत विद्यालय पर्यावरण, स्वच्छता, स्वास्थ्य और जनजागरूकता जैसे अभियानों में सदैव अग्रसर रहता है। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविरों का मुख्य उद्देश्य लोगों में स्वास्थ्य के प्रति सजगता और जागरूकता को बढ़ावा देना है ताकि वे स्वयं रक्तदान की पहल करें और किसी की जान बचाने का कारण बनें।
शिविर में रक्तदाताओं की भागीदारी उल्लेखनीय रही और आयोजकों ने सभी सहभागियों का आभार प्रकट किया। इस सेवा पर्व ने यह संदेश दिया कि जब शिक्षा और समाज सेवा का मेल होता है, तब परिवर्तन की नींव मजबूती से रखी जाती है।
