ऑपरेशन Prahar बना अपराधियों का काल, मेरठ परिक्षेत्र में पुलिस का कड़ा शिकंजा

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
Operation Prahar turns nightmare for criminals IMAGE CREDIT TO POLICE

मेरठ (शिखर समाचार) अपराध पर अंकुश लगाने और संगठित गिरोहों की जड़ें काटने के उद्देश्य से मेरठ परिक्षेत्र में ऑपरेशन प्रहार के तहत 1 जनवरी 2025 से 15 जुलाई 2025 तक प्रभावी कार्रवाई की गई। इस अवधि में पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए एक के बाद एक कड़ी कार्रवाइयों को अंजाम दिया, जिससे आपराधिक गिरोहों की कमर टूटती नजर आई।

चार जिलों में गैंगस्टर पर बड़ी कार्रवाई: 470 आरोपी गिरफ्तार, 66 करोड़ की संपत्ति जब्त

ALSO READ:https://www.livehindustan.com/ncr/ghaziabad/story-ghaziyabad-assault-neighborly-dispute-turns-violent-201754053669689.html

पुलिस उप महानिरीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत परिक्षेत्र के चारों जनपदों मेरठ, बुलन्दशहर, बागपत और हापुड़ में कुल 126 मुकदमे दर्ज कर 470 आरोपियों को शिकंजे में लिया गया। अकेले मेरठ में 37 मुकदमों के तहत 134 अभियुक्तों पर गैंगस्टर की धाराएं लगाई गईं, जबकि बुलन्दशहर में 60 मुकदमे और 248 आरोपी, बागपत में 15 मुकदमे और 45 आरोपी तथा हापुड़ में 14 मुकदमों में 43 अपराधी कानून के घेरे में लाए गए।

इतना ही नहीं गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत 47 मामलों में करीब 66 करोड़ रुपये मूल्य की अवैध संपत्तियों पर जब्ती की कार्रवाई भी की गई, जिससे अपराधियों को आर्थिक झटका भी लगा।

गुंडा एक्ट और गौवध कानून के तहत सख्त कार्रवाई: 1001 अपराधी नामित, 133 गौ-तस्कर गिरफ्तार

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/awareness-at-its-dental-college/

डीआईजी ने बताया कि गुण्डा एक्ट के अंतर्गत परिक्षेत्र के विभिन्न जिलों में कुल 1001 अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई, जिनमें से 198 को जिला बदर किया गया। इनमें 10 ऐसे भी शामिल थे जिन्हें जिला बदर के बावजूद दोबारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। मेरठ से 325, बुलन्दशहर से 373, बागपत से 207 और हापुड़ से 96 बदमाशों को गुंडा एक्ट में नामित किया गया।

गौवध अधिनियम के तहत 32 मुकदमे दर्ज कर 133 गौ-तस्करों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की गई। मेरठ में सर्वाधिक 17 मुकदमों में 80 अभियुक्त, हापुड़ में 10 मुकदमों में 34 अभियुक्त, बागपत में 4 मुकदमों में 14 अभियुक्त और बुलन्दशहर में 1 मुकदमे में 5 गौ-तस्कर गिरफ्त में आए।

अपराधियों पर इनाम और पुलिस की दो टूक: अब कार्रवाई नहीं, कहर बनकर टूटेगी कानून व्यवस्था

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/dr-vineet-utpals-book-on-social-media/

इसके अतिरिक्त परिक्षेत्र में कुल 182 अपराधियों पर इनाम घोषित किया गया। इनमें मेरठ से 98, बुलन्दशहर से 30, बागपत से 42 और हापुड़ से 12 अपराधियों पर विभिन्न स्तरों से इनाम घोषित किया गया है।

पुलिस उप महानिरीक्षक कलानिधि नैथानी ने सभी जनपदीय पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि निरोधात्मक कार्रवाई को प्राथमिकता दी जाए, ताकि अपराधियों का मनोबल न बढ़े। उन्होंने दो टूक कहा कि अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस को एकजुट होकर काम करना होगा, और हर संगठित गिरोह के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई ही नहीं, अब उन पर कहर बनकर टूटेगी पुलिस।

Share This Article
Leave a comment