IIT मंडी से लौटे ITS Ghaziabad के छात्र, ITS और Robotics में कड़ी ट्रेनिंग के बाद रोबो सॉकर में मारी बाज़ी

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
ITS Ghaziabad Students. IMAGE CREDIT TO ITS

गाज़ियाबाद (शिखर समाचार) आईटीएस मोहन नगर गाजियाबाद के बीसीए पाठ्यक्रम में अध्ययनरत 31 छात्रों का एक बैच हाल ही में चार सप्ताह का आवासीय प्रशिक्षण पूरा करके आईआईटी मंडी से लौटा है। 14 जून से शुरू हुआ यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 12 जुलाई 2025 तक चला, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इंटरनेट ऑफ थिंग्स और रोबोटिक्स जैसे उन्नत तकनीकी विषयों पर विशेषज्ञ प्रोफेसरों द्वारा गहन और व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया।

आईटीएस गाजियाबाद ने रोबो सॉकर में जीता पहला स्थान, देशभर की 31 टीमों को छोड़ा पीछे

ALSO READ:https://www.hindustantimes.com/india-news/feel-like-failure-missing-tripura-girl-s-family-finds-note-in-delhi-bedroom-101752408316370.html

IIT मंडी के अत्याधुनिक तकनीकी वातावरण में छात्रों को प्रोजेक्ट डिजाइन, मॉडल डेवलपमेंट और उनकी व्यवहारिक उपयोगिता पर केंद्रित प्रशिक्षण सत्रों से गुजरने का अवसर मिला। प्रशिक्षण के दौरान आयोजित तकनीकी प्रतियोगिताओं में छात्रों ने न केवल भागीदारी की, बल्कि कई प्रतियोगिताओं में उल्लेखनीय प्रदर्शन भी किया। खास बात यह रही कि ‘रोबो सॉकर’ जैसी रोबोटिक्स आधारित चुनौती में जहां देशभर की कुल 31 टीमों ने हिस्सा लिया, वहीं आईटीएस गाजियाबाद की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर संस्थान और शहर का नाम रोशन कर दिया।

संस्थान के वाइस चेयरमैन अर्पित चड्ढा ने कहा कि छात्रों को देश के शीर्ष शैक्षणिक संस्थानों से जुड़ने और उनके साथ तकनीकी संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से ही इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह अनुभव छात्रों के करियर की दिशा को सकारात्मक रूप से प्रभावित करेगा और उनके आत्मविश्वास को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगा।

आईआईटी मंडी द्वारा डिजाइन किए गए प्रशिक्षण में आईटीएस छात्रों ने एआई, रोबोटिक्स और आईओटी पर किए प्रैक्टिकल प्रोजेक्ट्स

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/security-in-meerut-zone-for-kanwar-yatra/

आईटी एवं स्नातक परिसर के निदेशक प्रोफेसर सुनील कुमार पांडेय ने जानकारी दी कि यह पूरा प्रशिक्षण विशेष रूप से आईआईटी मंडी द्वारा डिजाइन किया गया था, जिसमें छात्रों को तकनीकी विषयों की बारीकियों के साथ-साथ विभिन्न समस्याओं के समाधान पर आधारित परियोजनाओं में व्यावहारिक हिस्सा लेने का अवसर मिला। इस दौरान छात्रों ने एआई, रोबोटिक्स और आईओटी पर आधारित लाइव मॉडल तैयार किए और तकनीकी विशेषज्ञों से सीधा संवाद भी किया।

आईटीएस स्नातक परिसर की उप प्राचार्या डॉ. नैन्सी शर्मा ने छात्रों के समर्पण और मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि उनकी यह सफलता इस बात का प्रमाण है कि जब अवसर और प्रयास मिलते हैं, तो परिणाम हमेशा उत्कृष्ट होते हैं। छात्रों के प्रशिक्षण के साथ आईटीएस के संकाय सदस्य प्रोफेसर विशाल त्यागी भी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण के दौरान सभी छात्र आईआईटी मंडी परिसर स्थित हॉस्टल और गेस्ट हाउस में रहे। एक माह की इस यात्रा के बाद छात्र अब संस्थान लौट चुके हैं और उनके परिवार तथा शिक्षक उनके अनुभवों को सुनने को उत्सुक हैं

WhatsApp Image 2025 07 13 at 5.03.15 PM

Share This Article
Leave a comment