NOIDA में मुठभेड़ के दौरान गोली खाकर गिरा Criminal, तमंचा लहराकर Police पर की थी फायरिंग

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
A criminal encounter shot down. IMAGE CREDIT TO POLICE

नोएडा (शिखर समाचार)। नोएडा Police ने एक बार फिर अपनी मुस्तैदी से एक शातिर वाहन चोर को धर दबोचा। फेस-2 थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात सेक्टर-92 के पास चेकिंग कर रही पुलिस टीम को एक संदिग्ध बाइक सवार आता दिखाई दिया। रुकने का इशारा किया गया तो वह रफ्तार बढ़ाकर एनएसईजेड मेट्रो स्टेशन की ओर भागने लगा।

तमंचा निकाल पुलिस टीम पर गोली चला दी

ALSO READ:https://www.livehindustan.com/ncr/ghaziabad/story-rte-admissions-crisis-in-ghaziabad-6306-children-denied-schooling-amidst-private-school-defiance-201752325200626.amp.html

पुलिस टीम ने बिना देर किए उसका पीछा शुरू किया। करीब 700 मीटर की दौड़ के बाद आरोपी ग्रीन बेल्ट से होते हुए नाले की पटरी की ओर मुड़ गया। खुद को चारों ओर से घिरा देख उसने बाइक फेंकी और झट से तमंचा निकाल पुलिस टीम पर गोली चला दी।

जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायर किया

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/greater-noida-authority-cleanliness-rules/

जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायर किया, जो उसके पैर में जा लगी। गोली लगते ही बदमाश वहीं गिर पड़ा। उसे काबू में लेकर अस्पताल पहुंचाया गया। गिरफ्तार युवक की पहचान फैजान पुत्र अली अहमद निवासी भंगेल फेस-2 थाना क्षेत्र के रूप में हुई है। उम्र करीब 25 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस को उसके पास से एक देसी तमंचा और चोरी की बाइक बरामद हुई।

रेकी करके वाहन चोरी करता था

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/concrete-report-was-sought-from-the-authority/

पूछताछ में फैजान ने खुलासा किया कि वह रेकी करके वाहन चोरी करता था और उन्हें बेचकर मिलने वाले पैसों से मौज-मस्ती करता था। पुलिस को संदेह है कि उसके साथ अन्य साथी भी सक्रिय हैं, जिनकी तलाश शुरू कर दी गई है। फैजान के खिलाफ नोएडा और मैनपुरी में पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अब उसके आपराधिक नेटवर्क को खंगाल रही है।

Share This Article
Leave a comment