निवाड़ी में स्पोर्ट्स क्रांति की दस्तक : इंटरनेशनल शूटिंग रेंज बनेगी भविष्य के चैम्पियनों की जन्मस्थली

राष्ट्रीय शिखर
3 Min Read
Sports revolution knocks in Niwari: GDA

—–गाजियाबाद विकास प्राधिकरण रचेगा इतिहास, बनेगा प्रदेश का पहला विश्वस्तरीय शूटिंग स्पोर्ट्स हब

गाजियाबाद (शिखर समाचार) निवाड़ी की सरज़मीं पर जल्द ही स्पोर्ट्स का सूरज उगेगा, जहां तैयार होंगे वे सितारे जो अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत का परचम लहराएंगे। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) दस एकड़ क्षेत्र में ऐसी शूटिंग रेंज का निर्माण कराने जा रहा है, जो सिर्फ इमारत नहीं बल्कि खिलाड़ियों के सपनों की उड़ान का प्लेटफॉर्म बनेगा।

यह शूटिंग रेंज इंटरनेशनल स्पोर्ट्स फेडरेशन के मानकों पर आधारित होगी और हर वह सुविधा देगी जो एक ओलंपियन की ज़रूरत होती है। खास बात ये कि यह केवल शूटिंग तक सीमित नहीं होगी, बल्कि इसे एक इंटीग्रेटेड स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के तौर पर विकसित किया जाएगा।

खिलाड़ियों के लिए विशेष हॉस्टल, आधुनिक ट्रेनिंग उपकरण और स्पोर्ट्स साइंस से लैस संसाधन मौजूद होंगे

हर सुविधा एक ही छत के नीचे एक नया विज़न इस अत्याधुनिक परिसर में रनिंग ट्रैक से लेकर मल्टीपरपज़ हॉल, खिलाड़ियों के लिए विशेष हॉस्टल, आधुनिक ट्रेनिंग उपकरण और स्पोर्ट्स साइंस से लैस संसाधन मौजूद होंगे। यानी एक खिलाड़ी को तैयारी के लिए कहीं और नहीं जाना होगा, यहां हर जरूरत पूरी होगी।

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने बताया कि यह परियोजना केवल निर्माण नहीं बल्कि एक मिशन है गाजियाबाद और आसपास के युवाओं को विश्वस्तरीय प्रशिक्षण देकर अंतरराष्ट्रीय खेलों में भारत का प्रतिनिधि बनाना।

उन्होंने बताया कि इस शूटिंग रेंज के निर्माण के लिए अनुभवी एजेंसियों से टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से कार्य कराया जाएगा

उन्होंने बताया कि इस शूटिंग रेंज के निर्माण के लिए अनुभवी एजेंसियों से टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से कार्य कराया जाएगा। संचालन और रखरखाव की जिम्मेदारी पीपीपी मॉडल (Public-Private Partnership) के तहत दी जाएगी ताकि गुणवत्ता से कोई समझौता न हो।

राज्य सरकार की खेल नीति को मिलेगी नई उड़ान यह महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट उत्तर प्रदेश सरकार की खेलों को बढ़ावा देने की नीति के अनुरूप है, जिससे न केवल स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर को बूस्ट मिलेगा बल्कि प्रदेश की नई खेल पीढ़ी को नया जोश और मंच मिलेगा।

निवाड़ी का यह शूटिंग रेंज सिर्फ एक निर्माण परियोजना नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए आशा की वो लकीर है जो गांव से ग्लोरी तक की यात्रा को संभव बनाएगी। अब दुनिया देखेगी, कैसे गाजियाबाद से निकलते हैं वो निशानेबाज़, जिनका लक्ष्य सिर्फ निशाना नहीं, बल्कि इतिहास बनाना है।

Share This Article
Leave a comment