नगीना/बिजनौर (शिखर समाचार) विधानसभा स्तर पर जारी एसआईआर (गणना प्रपत्र) भरने का कार्य इन दिनों रफ्तार पकड़ चुका है। मतदाताओं में फॉर्म भरने को लेकर रुचि लगातार बढ़ रही है। अब तक कुल 3,53,198 मतदाताओं में से 53,272 वोट हटाए जा चुके हैं, जिनमें मृतक, शिफ्टेड, डबल वोट और लंबे समय से अनुपस्थित मतदाता शामिल हैं।
मतदाता जागरूकता का जोश: नगीना में घर-घर अभियान ने बढ़ाई चुनावी भागीदारी
4 नवंबर 2025 से चुनाव आयोग के निर्देश पर शुरू किए गए विशेष महाअभियान के तहत नगीना सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में भी लोग बढ़-चढ़कर भागीदारी निभा रहे हैं। अभियान में लगे बीएलओ और सहायक कर्मचारी घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं ताकि कोई भी व्यक्ति प्रक्रिया से वंचित न रह जाए।
एआरओ/एसडीएम नगीना आशुतोष कुमार ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में 12 दिसंबर 2025 तक 53,272 वोट हटाए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि एसआईआर अभियान की अवधि 26 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है, जिससे छूटे हुए मतदाता भी अपना फॉर्म भर सकें। उन्होंने बताया कि सभी कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि वे प्रत्येक घर तक जाकर अपडेटेड मतदाता सूची तैयार करने में कोई चूक न करें।
बाल्मीकि बस्ती में बैठक ने जुटाया स्थानीय जिम्मेदारों और नेताओं को, बढ़ी चुनावी तैयारी की गति
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/ghaziabad-municipal-corporation-is-arranging/
इधर, वार्ड एक स्थित बाल्मीकि बस्ती के शिव चौक पर बीएलओ नरेश कुमार, संदीप वाल्मीकि और अमित वर्मा की बैठक आयोजित की गई। बैठक की देखरेख भाजपा की ओर से नियुक्त मनोज वाल्मीकि और वार्ड सभासद कपिल पवार ने की। बस्ती के स्थानीय जिम्मेदार लोग भी बैठक में मौजूद रहे।
बीएलओ टीम ने बताया कि बूथ नंबर 322, 321 और 319 के कुल 2,986 मतदाताओं में से 997 वोट हटाए गए हैं। इनमें 69 मृतक, 620 शिफ्टेड, 64 डबल वोट और 40 अनुपस्थित मतदाता पाए गए। टीम ने बताया कि शेष मतदाताओं का सत्यापन भी तेज गति से जारी है। स्थानीय लोगों ने बीएलओ और भाजपा कार्यकर्ताओं की टीम को सहयोग का विश्वास दिलाया और समय से फॉर्म भरने का आश्वासन भी दिया।
