सोशल मीडिया पर MP Chandrashekhar के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला युवक गिरफ्तार

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
IMAGE CREDIT TO C. Azad File

दादरी/ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार) घोड़ी बछेड़ा गांव में रहने वाले एक युवक द्वारा आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लोकसभा MP Chandrashekhar उर्फ रावण के खिलाफ इंस्टाग्राम पर की गई अभद्र व भड़काऊ टिप्पणी के चलते पुलिस हरकत में आ गई। सोशल मीडिया पर की गई इस आपत्तिजनक पोस्ट के कारण गांव में तनाव की स्थिति बन गई, जिसके बाद संबंधित युवक के खिलाफ कोतवाली दादरी में नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई।

इंस्टाग्राम पर सांसद को दी धमकी, युवक गिरफ्तार

ALSO READ:https://www.hindustantimes.com/india-news/air-india-plane-catches-fire-after-landing-at-delhi-airport-probe-underway-101753187354727.html

प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी युवक संग्राम सिंह रावल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सांसद के खिलाफ न केवल अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया, बल्कि सार्वजनिक रूप से उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए यह भी कहा कि यदि वह गांव में आते हैं, तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। इस पोस्ट के सोशल मीडिया पर फैलते ही क्षेत्र में आक्रोश और तनाव का माहौल पैदा हो गया, जिसे देखते हुए पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी।

कोतवाली दादरी प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी की पहचान के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई है, जो कानून व्यवस्था को भंग करने की आशंका के तहत लगाई जाती है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि आरोपी का यह कृत्य सुनियोजित था या किसी उकसावे का नतीजा।

सोशल मीडिया पर अभद्रता बर्दाश्त नहीं, पुलिस की सख्त चेतावनी

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/vp-jagdeep-dhankhar-resigns-abruptly-health/

प्रभारी निरीक्षक ने यह भी स्पष्ट किया कि इस प्रकार की भाषा और धमकी किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सोशल मीडिया का प्रयोग यदि किसी जनप्रतिनिधि की छवि खराब करने, उसे धमकाने या समाज में वैमनस्य फैलाने के लिए किया जाता है, तो ऐसे मामलों में पुलिस बिना किसी देरी के कठोरतम कार्रवाई करेगी।

गांव में कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस सतर्क है और लोगों से भी अपील की गई है कि किसी भी प्रकार की भड़काऊ या अपमानजनक सामग्री को साझा करने या फैलाने से बचें। वहीं सांसद चंद्रशेखर के समर्थकों में भी इस घटना को लेकर रोष देखा गया है, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई से स्थिति पर नियंत्रण बना हुआ है।

Share This Article
Leave a comment