हापुड़/गढ़मुक्तेश्वर (शिखर समाचार)। गढ़ कोतवाली पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल एक विवादित वीडियो को लेकर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। यह युवक प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पर आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करता हुआ वीडियो में नजर आ रहा था, जिसके वायरल होते ही मामला गंभीर हो गया।
वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने आरोपी को दबिश देकर किया गिरफ्तार
कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि यह वीडियो नौशाद पुत्र फकीरा निवासी गांव बदरखा का बनाया हुआ है। वीडियो सामने आने के बाद उच्चाधिकारियों ने इसे बेहद गंभीरता से लेते हुए तत्काल गिरफ्तारी के आदेश दिए। पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपी को पकड़ लिया और थाने लाकर पूछताछ की।
नौशाद की गिरफ्तारी के बाद सख्त रुख, सोशल मीडिया पर अभद्रता पर होगी कड़ी कार्रवाई
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/new-policy-direction-on-incurable-diseases/
गिरफ्तारी के बाद नौशाद गिड़गिड़ाने लगा और खुद को निर्दोष बताने की कोशिश करता रहा, लेकिन पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए उसे जेल भेज दिया। अधिकारियों का कहना है कि सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा या गलत टिप्पणी कर समाज में भ्रम फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आरोपी पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं इस घटना ने क्षेत्र में चर्चा का माहौल गर्म कर दिया है और लोग सोशल मीडिया के जिम्मेदार इस्तेमाल की जरूरत पर जोर दे रहे हैं।