ग्राम सिकरी में युवक की गोली मारकर हुई हत्या, जाँच में जुटी पुलिस

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Young Man Shot Dead in Village Sikri, Police Launch Investigation IMAGE CREDIT TO POLICE

गाजियाबाद (शिखर समाचार)। थाना मोदीनगर थाना क्षेत्र के विश्वकर्मा बस्ती ग्राम सिकरी में गरुवार को युवक अहसान की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। अहसान पर दो गोली चलाई गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बदमाश अहसान की हत्या कर मौके से फरार हो गए। हत्या की सूचना पुलिस मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और अहसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं पुलिस अहसान के हत्यारों की तलाश में जुट गई है। खास बात यह है कि मृतक पहले एक युवक की हत्या के आरोप में जेल में बंद था और कुछ दिन पूर्व ही जमानत पर जेल से बाहर आया था। इसी कड़ी में अहसान इन दिनों निशा नाम की किन्नर के साथ मेरठ के परतापुर क्षेत्र में रह रहा था। वह अपने घर सिकरी इलाके में आया हुआ था। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर कुछ लोग वहां पहुंचे और पूरानी रंजिश के कारण उसपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि पुलिस मृतक के परिजनों से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज करेगी। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई है। फिलहाल पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है और विधिक कार्रवाई प्रचलित है।

WhatsApp Image 2025 10 16 at 8.57.36 PM
Share This Article
Leave a comment