गन्ना केंद्र से लौट रहे युवा किसान की गोली मारकर हत्या, क्षेत्र में फैली दहशत

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
Young farmer returning from sugarcane center shot dead, panic spread in the area IMAGE CREDIT TO POLICE

बिजनौर (शिखर समाचार) स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव हलदुआ माफी में रविवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां गन्ना केंद्र से फसल डालकर घर लौट रहे एक युवा किसान की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त हो गया है।

गन्ना बेचकर लौट रहे युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, गांव में मचा हड़कंप

ALSO READ:https://www.amarujala.com/delhi-ncr/ghaziabad/bangalore-flight-rescheduled-then-cancelled-ghaziabad-news-c-198-1-gbd1023-14018-2026-01-04?src=top-subnav

जानकारी के अनुसार गांव हलदुआ माफी निवासी राहुल (28) पुत्र सत्यपाल सिंह ट्रैक्टर ट्रॉली से जंगल क्षेत्र में स्थित गन्ना क्रय केंद्र पर अपनी फसल डालने गया था। गन्ना आपूर्ति के बाद जब वह वापस गांव की ओर लौट रहा था, तभी गांव के पास बाग के मोड़ पर पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने उस पर अचानक हमला कर दिया। हमलावरों ने राहुल को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही गिर पड़ा और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही गांव में अफरा तफरी मच गई। परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक राहुल की सांसें थम चुकी थीं। युवक की हत्या से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि राहुल परिवार का सहारा था और उसकी शादी की बातचीत चल रही थी। घर में विवाह की तैयारियां शुरू होने वाली थीं, लेकिन इस हृदयविदारक घटना ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।

मौके पर पहुंचे एसपी, छानबीन तेज—हर एंगल से जांच में जुटी पुलिस

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/cow-organizations-protest-on-the-streets-due/

सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने मौके का गहन निरीक्षण किया और परिजनों तथा ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल के आसपास साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और आने जाने के रास्तों की भी जांच की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने बताया कि हत्या के पीछे के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल सका है। पुलिस सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। घटना के शीघ्र खुलासे के लिए तीन विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया है, जिन्हें अलग-अलग दिशा में जांच के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़कर मामले का खुलासा किया जाएगा।

इस सनसनीखेज हत्या के बाद क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। ग्रामीणों ने घटना के शीघ्र खुलासे और दोषियों को कठोर दंड दिलाने की मांग की है।

Share This Article
Leave a comment