मेरठ (शिखर समाचार)
मेरठ रेंज के चारों जनपद मेरठ, बागपत, हापुड़ और बुलंदशहर में श्रावण मास की कांवड़ यात्रा वर्ष 2025 में पूर्णतः शांतिपूर्ण, सुरक्षित और भव्य रूप से संपन्न हुई। लाखों शिवभक्तों की आस्था और श्रद्धा के इस विराट आयोजन को सफल बनाने में पुलिस प्रशासन की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही। रेंज स्तर पर सुरक्षा, यातायात, स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन और सामाजिक समन्वय की सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहीं, जिनके चलते यात्रा के दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं घटी। डीआईजी मेरठ रेंज कलानिधि नैथानी (IPS) ने यात्रा की सफलता पर पूरी रेंज की पुलिस टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों ने बेहतरीन समन्वय और सतर्कता का परिचय दिया। डीआईजी ने विशेष रूप से मेरठ में औघड़नाथ मंदिर, बागपत में पुरा महादेव मंदिर, बुलंदशहर के अंबकेश्वर महादेव मंदिर और हापुड़ स्थित ब्रजघाट व सबली मंदिर पर लाखों की भीड़ को बिना किसी अव्यवस्था के नियंत्रित करने के लिए चारों जिलों की पुलिस का आभार जताया। उन्होंने कहा कि यह पूरी यात्रा वरिष्ठ अधिकारियों, मीडिया बंधुओं, सामाजिक प्रतिनिधियों, शिविर समिति पदाधिकारियों और प्रशासनिक सहयोगियों की टीम भावना का परिणाम रही है।
संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था और हाईटेक निगरानी से सुनिश्चित हुई यात्रा की सफलता: DIG की विस्तृत जानकारी
DIG ने बताया कि सिविल पुलिस के साथ-साथ सशस्त्र बल, पीएसी, सीएपीएफ, एटीएस, एसटीएफ, एलआईयू, कांवड़ सैल, होमगार्ड, पीआरडी, जल पुलिस, घुड़सवार दस्ते, वायरलेस विभाग, फायर सर्विस, यातायात पुलिस, बाढ़ राहत कंपनी सहित सभी सुरक्षा विंग ने समन्वय के साथ कार्य किया और जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाया। यात्रा के दौरान तकनीक का भी बखूबी प्रयोग हुआ इंटरनेट आधारित IP कैमरे, ड्रोन कैमरे और सोशल मीडिया पर निगरानी के लिए एडवांस्ड सॉफ्टवेयर का प्रयोग किया गया, जिससे किसी भी अफवाह या अराजकता को फैलने से पहले ही रोका गया।
यातायात सुगम और सुरक्षित: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर कांवड़ यात्रा का बेहतरीन प्रबंधन
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/farmers-of-6-villages-receive-plot-from-yeida/
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, एनएच-58, एनएच-09 और अन्य प्रमुख राजमार्गों को कांवड़ यात्रा के दौरान आम जनता के लिए कभी बंद नहीं किया गया, जिससे यातायात निरंतर सुगम बना रहा। एनएच-58 पर डीजे प्रतियोगिता जैसी गतिविधियों की अनुमति नहीं दी गई, जिससे अनुशासन बना रहा और यातायात व्यवस्था प्रभावित नहीं हुई। रात्रि के समय विशेष सतर्कता बरती गई, अधिकारियों ने स्वयं क्षेत्रों में गश्त कर हालात का जायजा लिया। वहीं रेंज पुलिस का मुरादाबाद, करनाल, गाजियाबाद, सहारनपुर, गढ़वाल रेंज सहित दिल्ली ट्रैफिक पुलिस से तालमेल भी अत्यंत उत्कृष्ट रहा। डीआईजी ने इस समर्पित कार्य को उत्तर प्रदेश पुलिस की पेशेवर क्षमता, अनुशासन और जनहितकारी दृष्टिकोण का उदाहरण बताया और कहा कि यह यात्रा भावी आयोजनों के लिए एक आदर्श मॉडल बनेगी।