गाजियाबाद (शिखर समाचार)। पुलिस आयुक्त जे. रविंदर गौड़ ने गाजियाबाद को जाममुक्त बनाने के आदेश पुलिस विभाग को दिए है। आयुक्त के आदेश पर पुलिस और ट्रैफिक विभाग संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए 152 बीएनएसएस के तहत चालान काट कर शहर व हाईवे को जाममुक्त करने में जुटा हुआ है। शनिवार को एसीपी वेव सिटी प्रियाश्री पाल की अगुवाई में लाल कुआँ पर इस विशेष अभियान को चलाया गया। अभियान के तहत 152 बीएनएसएस में 226 और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 37 चालान काटे गए।
जाम मुक्त अभियान में सख्ती
इतना ही नहीं ब्लैक फिल्म और अनैतिक स्टीकर लगाने वालों के स्टीकर भी हटवाएं गए। एसीपी वेव सिटी प्रियाश्री पाल ने बताया कि ट्रैफिक विभाग के साथ मिलकर जाम मुक्त अभियान चलाया गया। अभियान के तहत रेहड़ी पटरी, स्टॉल्स, दुकानों के बाहर अतिक्रमण, इलीगल बोर्ड्स को हटाया गया। इसके अलावा नो पार्किंग में खड़े वाहनों के मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान किए गए। उन्होंने बताया कि मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 37 चालान किए गए, वहीं लाल कुआँ पर सड़क पर लगी रेहड़ी पटरी व दुकानों के सामने सडक पर बोर्ड एवं बैनर लगाकर अतिक्रमण कर जाम की स्थिति उत्पन्न करने वालों पर धारा 152 बीएनएसएस के तहत चालान किए गए। 152 बीएनएसएस के तहत अब तक कुल 226 चालान किए जा चुके है।

इसके अतिरिक्त वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में अवगत कराकर जागरूक किया गया और वाहनों व रेहड़ी पटरी को खडा करने के लिए लालकुँआ चौराहे से निर्धारित दूरी चिन्हित कर सड़क पर निशान बन्दी की गई। एसीपी ने बताया कि अभियान आगामी दिनों में भी नियमित रूप से जारी रहेगा ताकि थाना वेव सिटी क्षेत्र के लालकुँआ चौराहे को अतिक्रमण मुक्त करवाकर यातायात व्यवस्था सुगम एवं सुचारू रूप से की जा सके।