प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारे में श्रद्धा और सेवा का अद्भुत संगम

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
A wonderful confluence of devotion and service at the Gurdwara on the Festival of Lights IMAGE CREDIT TO Gurdwara Community

मुरादनगर (शिखर समाचार)। आयुध निर्माणी क्षेत्र स्थित गुरु सिंह सभा गुरुद्वारे में बुधवार को गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व का आयोजन पूरे उल्लास, श्रद्धा और भक्ति भाव से किया गया। इस मौके पर गुरुद्वारा परिसर में सजे विशेष दीवान में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। वातावरण वाहे गुरु के नाम से गूंज उठा।

गुरु नानक देव के उपदेशों की गूंज: भक्ति, सेवा और समानता का संदेश

Ahttps://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/ghaziabad/news/a-young-man-committed-suicide-in-a-hotel-in-ghaziabad-136340874.htmlLSO READ:

गुरुद्वारा समिति के सचिव दर्शन सिंह ने बताया कि इस अवसर पर गुरु ग्रंथ साहिब का अखंड पाठ विधि-विधानपूर्वक संपन्न हुआ। रागी जत्थों ने शबद-कीर्तन की ऐसी मधुर रसधारा बहाई कि संगत भाव-विभोर हो उठी। दर्शन सिंह ने कहा कि गुरु नानक देव के उपदेश आज भी मानवता को दिशा दिखाते हैं। उन्होंने सत्य, समानता और सेवा के मार्ग पर चलने का जो संदेश दिया, वही जीवन को सार्थक बनाता है।

अखंड पाठ के समापन के बाद अरदास की गई, जिसमें परिवार, समाज और देश की समृद्धि की कामना की गई। अरदास के उपरांत लंगर का आयोजन हुआ, जहाँ श्रद्धालुओं ने प्रेम और समानता के भाव से प्रसाद ग्रहण किया। गुरुद्वारे में दिनभर भक्ति, सेवा और सामूहिक एकता का अद्भुत वातावरण बना रहा।

श्रद्धा और संगति का संगम: गुरु नानक देव के उपदेशों पर चलने का लिया संकल्प

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/regarding-preparation-of-electoral-rolls/

इस मौके पर आयुध निर्माणी के कार्यकारी निदेशक कमलेश कुमार, डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्र नाथ तिवारी, एसओ अंकित कुमार सहित बड़ी संख्या में संगत मौजूद रही। साथ ही दर्शन सिंह, डॉ. राजपाल तोमर, इंद्रजीत सिंह, तेजविंदर सिंह, ज्ञानी अमरजीत सिंह, तरन तारन सिंह, गगनदीप सिंह, लक्की धमीजा, देविंद्र कौर, राजिंदर कौर, हरजिंदर कौर, सुरिंदर कौर, सोनी, हरभजन सिंह, मंजू सिंह, हरमन सिंह, मनराज सिंह सहित अनेक श्रद्धालुओं ने मत्था टेका और गुरु नानक देव के उपदेशों पर चलने का संकल्प लिया।

गुरुद्वारे की ओर से कहा गया कि प्रकाश पर्व केवल एक धार्मिक उत्सव नहीं, बल्कि मानवता, करुणा और सच्चाई के मार्ग पर चलने का प्रेरणादायी अवसर है।

WhatsApp Image 2025 11 02 at 8.46.32 PM 2
Share This Article
Leave a comment