बिजनौर (शिखर समाचार) जिले में मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला सशक्तिकरण को मजबूती देते हुए खेल जगत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी जसजीत कौर ने विभिन्न खेल विधाओं में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही दस होनहार महिला खिलाड़ियों को आर्थिक सहायता प्रदान की। कार्यक्रम के दौरान कुल पच्चीस हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि वितरित कर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया गया।
मिशन शक्ति से मिली उड़ान: खेलों के ज़रिये आत्मनिर्भरता और पहचान गढ़ रही हैं जिले की बेटियां
जिलाधिकारी ने कहा कि मिशन शक्ति केवल सुरक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि यह बेटियों को आत्मनिर्भर, आत्मविश्वासी और हर क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर देने का माध्यम है। खेलों में निरंतर अभ्यास, अनुशासन और समर्पण के बल पर जिले की बेटियां नए कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं। जिला प्रशासन का प्रयास है कि स्थानीय प्रतिभाओं को हर संभव सहयोग मिले, जिससे वे राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले व प्रदेश का नाम रोशन कर सकें।
इस दौरान साक्षी, तनीशा, तनु, तानिया, सोनी, शालिनी रावत, सारिका रावत, विधि चौहान, भूमि चन्द्रा और परी चन्द्रा को प्रोत्साहन राशि प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। खिलाड़ियों ने भी इस सहयोग के लिए प्रशासन के प्रति आभार जताया और आगे और बेहतर प्रदर्शन का संकल्प लिया। कार्यक्रम में जिला क्रीड़ाधिकारी राजकुमार, सहायक जिला खेल कार्यालय से हिमांशु, हॉकी प्रशिक्षिका चित्रा चौहान तथा कायकिंग व कैनोइंग प्रशिक्षक फिरोज खान मौजूद रहे। सभी ने खिलाड़ियों को निरंतर अभ्यास, अनुशासन और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
