मुरादनगर (शिखर समाचार)। शांति कुंज हरिद्वार में प्रज्वलित दिव्य अखंड ज्योति के शताब्दी वर्ष उत्सव को समर्पित दिव्य अखंड ज्योति कलश रथ यात्रा जब शनिवार को रावली रोड स्थित नवीन गुड़ मंडी परिसर में पहुंची तो आसपास का पूरा क्षेत्र भक्ति, उत्साह और आध्यात्मिक उल्लास से सराबोर हो उठा। जनवरी 2026 में अखंड दीप के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में देशव्यापी स्तर पर निकाली जा रही इस भव्य यात्रा के स्वागत के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं और साधकों की भीड़ उमड़ पड़ी।
मंडी पहुँचा कलश रथ: श्रद्धा, जयकारों और पुष्पवर्षा से गूंज उठा पूरा परिसर
कलश रथ के मंडी परिसर में प्रवेश करते ही वातावरण में जयकारों की गूंज मधुरता भरने लगी। स्थानीय लोगों, साधकों और गायत्री परिवार के सदस्यों ने कलश का विधि-विधान से पूजन किया और रथ यात्रा को पुष्पवर्षा कर आत्मीय स्वागत दिया। श्रद्धा से परिपूर्ण इस अवसर पर सामूहिक प्रार्थना संपन्न हुई जिसमें देश, समाज तथा पूरे विश्व की शांति, समृद्धि और सद्भाव की मंगल कामनाएं की गईं।
यात्रा के साथ चल रहे साधकों ने बताया कि यह रथ यात्रा दिव्य अखंड ज्योति के सौ वर्ष पूर्ण होने पर जन-जन में आध्यात्मिक जागरण, संस्कारों की पुनर्स्थापना और नैतिक चेतना को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से पूरे भारत में भ्रमण कर रही है। उन्होंने कहा कि परमपूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य ने बसंत पंचमी 1926 को यह अखंड दीप प्रज्वलित किया था, जिसके समक्ष अब तक करोड़ों गायत्री महामंत्रों का अखंड जप होता आ रहा है और जो आज भी विश्व कल्याण का संदेश प्रसारित कर रहा है।
गांव–गांव में पहुंचेगा कलश रथ: श्रद्धा, सहभागिता और नई आध्यात्मिक ऊर्जा का अलख जगाता सफर
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/sihani-gate-police-solved-a-showroom-theft/
गायत्री परिवार की साधिका शर्मिष्ठा त्यागी ने जानकारी दी कि रथ यात्रा शनिवार को शहजादपुर, बंदीपुर, काकड़ा, खीमावती, गढ़ी और कुम्हैड़ा गांवों में होते हुए गयासपुर पहुंचेगी, जहां सामूहिक दीपयज्ञ का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक पड़ाव पर ग्रामीण बड़ी संख्या में जुड़ रहे हैं और आध्यात्मिक वातावरण में स्वयं को सहभागी बनाकर नई ऊर्जा प्राप्त कर रहे हैं।
रथ यात्रा के स्वागत में उपस्थित लोगों में कृष्णातार अग्रवाल, वासुदेव अग्रवाल, अमरीश गोयल, हरकरण बंसल, शिवकुमार गोयल, सुशील गोयल, रघुनंदन रस्तोगी, सुनील त्यागी, प्रदीप कुमार यादव, महेश चंद त्यागी, उमेश गोयल, राजकुमार गोयल, राकेश शर्मा, विकास यादव, सरला त्यागी, मुकेश अग्रवाल सहित क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे। भव्य आयोजन के चलते गुड़ मंडी क्षेत्र देर शाम तक श्रद्धा, आध्यात्मिक ऊर्जा और सांस्कृतिक भावनाओं से सराबोर दिखाई दिया।

