गाजियाबाद (शिखर समाचार) नगर निगम ने शहर को नई पहचान दिलाने और आकर्षक स्वरूप देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। करीब 18 करोड़ रुपये की लागत से यूपी गेट एंट्री और शहर के प्रमुख चौराहों का सौंदर्यकरण किया जाएगा। महापौर सुनीता दयाल और नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक की अगुवाई में तैयार इस महत्वाकांक्षी योजना को अमल में लाने के लिए निर्माण विभाग को हरी झंडी दे दी गई है।
गाजियाबाद को मिलेगी नई पहचान
योजना के तहत यूपी गेट से प्रवेश करने वाले आगंतुकों के स्वागत के लिए एक विशाल और भव्य गेट बनाया जाएगा, जो शहर की नई पहचान बनेगा। इसके अलावा तीगड़ी गोल चक्कर, हिंडन एलिवेटेड चौराहा सहित कई प्रमुख चौराहों पर आधुनिक डिजाइन, कलात्मक आकृतियां और आकर्षक सजावट देखने को मिलेगी। इन स्थानों को न केवल खूबसूरत स्वरूप दिया जाएगा, बल्कि वहां का माहौल भी ऐसा बनाया जाएगा कि लोग गाजियाबाद की पहचान के रूप में इन्हें याद रखें।
महापौर सुनीता दयाल ने बताया कि नगर निगम अब सिर्फ स्वच्छता तक ही सीमित नहीं है, बल्कि सुंदरता को भी प्राथमिकता दे रहा है। गाजियाबाद को ग्रेटर गाजियाबाद के रूप में विकसित करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पहले चरण में पांच से छह स्थानों का चयन किया गया है, जहां विशेषज्ञ आर्किटेक्ट्स की निगरानी में सौंदर्यकरण का कार्य होगा। चौराहों पर स्थापित की जाने वाली विशेष आकृतियां और संरचनाएं शहर के आकर्षण का केंद्र बनेंगी और गाजियाबाद को अलग पहचान देंगी।
गाजियाबाद का नया रूप
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/pet-2025-successfully-conducted-centers/
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि इस योजना से न केवल शहर की खूबसूरती में इजाफा होगा, बल्कि यहां आने वाले लोगों पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा कि गाजियाबाद अब धीरे-धीरे आधुनिक स्वरूप की ओर बढ़ रहा है, और यह परियोजना उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
मुख्य अभियंता निर्माण नरेंद्र कुमार चौधरी के अनुसार इन डिजाइनिंग का कार्य अंतिम चरण में है और जल्द ही मॉडल प्रस्तुत किए जाएंगे। चिह्नित चौराहों पर सौंदर्यकरण की कार्रवाई जल्द शुरू होगी, ताकि तय समयसीमा में कार्य पूर्ण कर गाजियाबाद को नया स्वरूप दिया जा सके।
