Greater Noida में जल-सीवर सिस्टम को नया रूप, वन सिटी वन ऑपरेटर की फाइनल डीपीआर अगले माह

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Water and Sewerage System Revamped in Greater Noida IMAGE CREDIT TO GNIDA

ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार) शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में जल आपूर्ति एवं रखरखाव को एक ही ढांचे में लाने की तैयारी अब अंतिम चरण में है। शुक्रवार को प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में वन सिटी वन ऑपरेटर परियोजना पर काम कर रही एजेंसी ने अपनी अंतरिम रिपोर्ट प्रस्तुत की। एसीईओ ने स्पष्ट निर्देश दिए कि फाइनल डीपीआर सितंबर के मध्य तक हर हाल में तैयार हो जाए, जिससे योजना को जल्द अमल में लाया जा सके।

जल और सीवर मास्टर प्लान–2041: स्मार्ट वाटर मीटर से बेहतर प्रबंधन का रास्ता

ALSO READ:https://www.livehindustan.com/ncr/ghaziabad/story-ngt-imposes-17-45-lakh-fine-on-ghaziabad-municipal-corporation-for-open-dumping-201754658337151.html

बैठक में जल और सीवर के मास्टर प्लान–2041 का भी विस्तृत प्रस्तुतिकरण हुआ। एसीईओ ने इस पर तेजी से काम आगे बढ़ाने के आदेश देते हुए, स्मार्ट वाटर मीटर परियोजना को भी गति देने के निर्देश दिए। योजना के पहले चरण में 10 प्रतिशत कनेक्शनों पर मीटर लगाए जाएंगे, जिससे न केवल जल की बर्बादी रुकेगी, बल्कि सप्लाई का प्रबंधन भी बेहतर होगा।

जल गुणवत्ता, चेकलिस्ट और त्वरित निस्तारण पर जोर—बैठक में हुई कार्ययोजना की गहन समीक्षा

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/greater-noida-authority-imposes-fine-of-1-30-lakh/

प्रेरणा सिंह ने जल की गुणवत्ता की नियमित जांच कराने, आपूर्ति के लिए बनाई गई चेकलिस्ट का पालन सुनिश्चित करने और सीवर से जुड़ी शिकायतों का तत्काल निस्तारण करने पर जोर दिया। बैठक में ओएसडी अभिषेक पाठक, सलाहकार समाकांत श्रीवास्तव, महाप्रबंधक ए.के. सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक राजेश गौतम, ए.पी. वर्मा, विनोद कुमार शर्मा, सुधीर कुमार सिंह, मनोज सचान, प्रभात शंकर व प्रबंधक लव शंकर भारती समेत विभाग के अन्य जिम्मेदार अधिकारी मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a comment