कूड़ा प्रोसेसिंग यूनिट Dhabbarsi: नगर आयुक्त ने किया औचक निरीक्षण, आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल करने के दिए निर्देश

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Waste Processing Unit Dhabbarsi IMAGE CREDIT TO NAGAR NIGAM

गाजियाबाद (शिखर समाचार)। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मालिक ने सोमवार को ढबारसी मे चल रहे कूड़ा प्रोसेसिंग यूनिट का औचक निरीक्षण किया। मौके पर कूड़े का प्रोसेस उपकरणों के माध्यम से किया जा रहा था। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्रक्रिया को गति देने के निर्देश नगर आयुक्त ने स्वास्थ्य विभाग टीम को दिए। निरीक्षण के दौरान श्रीजी कॉल कंपनी के ठेकेदार शुभम गोयल भी मौके पर उपस्थित थे, जिन्हें उपकरण बढ़ाने और आधुनिक उपकरणों के इस्तेमाल करने के आदेश दिए गए।

ढबारसी कूड़ा प्रोसेसिंग यूनिट में स्वच्छता का बेहतर प्रबंधन

ALSO READ:https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/ghaziabad/news/conversion-victim-expressed-threat-to-her-life-135550144.html

नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि कूड़ा प्रोसेसिंग यूनिट ढबारसी मे शहर की स्वच्छता को लेकर कचरा निस्तारण की कार्यवाही तेजी से चल रही है, जिसमें प्रतिदिन लगभग 900 से 1000 टन कचरे का निस्तारण कराया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान यूनिट पर सफाई व्यवस्था दुरुस्त मिली तथा मार्ग को बनाने के निर्देश टीम को दिए गए है।

ढबारसी कूड़ा प्रोसेसिंग यूनिट के लिए सड़क निर्माण का रास्ता साफ

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/140th-greater-noida-authority-board-meeting/

ढबारसी कूड़ा प्रोसेसिंग यूनिट को जाने वाले मार्ग के लिए पैमाइश का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। लगभग ढाई करोड़ की लागत से सीसी रोड का निर्माण कार्य कराया जाएगा, जिसका लाभ क्षेत्र वासियों को भी मिलेगा। कूड़ा प्रोसेसिंग कार्य की मॉनिटरिंग करने के आदेश अधिकारियों को दिए गए है और उन्हें साफ निर्देशित किया गया है कि कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार भी मौके पर उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a comment