Coco County Society पर कूड़ा प्रबंधन में लापरवाही, 10500 रुपये का जुर्माना ठोका

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Negligence in Waste Management at Coco County Society IMAGE CREDIT TO GNIDA

ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार) ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-10 में स्थित कोको काउंटी सोसाइटी पर कचरा प्रबंधन के मानकों की अनदेखी करने पर प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग ने 10500 रुपये का जुर्माना लगा दिया है। विभाग की टीम ने स्पष्ट किया कि निर्धारित नियमों के तहत तीन कार्य दिवस के भीतर यह रकम प्राधिकरण के खाते में जमा करानी होगी, अन्यथा आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में कूड़ा निस्तारण व्यवस्था की जांच, कोको काउंटी सोसाइटी पर जुर्माना

ALSO READ:https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/ghaziabad/news/ghaziabad-police-recovered-211-stolen-mobiles-135564242.html

प्राधिकरण की ओएसडी गुंजा सिंह के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट क्षेत्र में कूड़ा निस्तारण व्यवस्था की गहन जांच की। इस दौरान कोको काउंटी सोसाइटी में कूड़े के अनुचित प्रबंधन की पुष्टि हुई, जिसके बाद जुर्माना लगाया गया। टीम ने ईकोटेक-3 समेत कई इलाकों में सफाई व्यवस्था का जायजा लेते हुए स्वीपरों की उपस्थिति और डोर-टू-डोर वेस्ट कलेक्शन सिस्टम का भी परीक्षण किया।

डस्टबिन न होने और खुले में कचरा फेंकने पर कंपनियों को चेतावनी

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/medha-roopam-new-gautam-buddh-nagar-dm/

निरीक्षण में पाया गया कि कई कंपनियां गेट के पास नीली और हरी डस्टबिन उपलब्ध नहीं करा रही हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इस पर आपत्ति जताते हुए कंपनियों को चेतावनी दी कि कचरा खुले में फेंकने पर कड़ी कार्रवाई और सी एंड डी वेस्ट डालने पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गांवों में तय रोस्टर के अनुसार नियमित सफाई अभियान चलाने के भी निर्देश दिए गए।

Share This Article
Leave a comment