बुजुर्ग महिला से चैन लूट का विजयनगर पुलिस ने किया खुलासा, दो स्नैचर्स मुठभेड़ में गिरफ्तार

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
The Vijay Nagar Police has solved the case of chain snatching from an elderly woman. Two snatchers were arrested in an encounter IMAGE CREDIT TO POLICE

गाजियाबाद (शिखर समाचार)। एनसीआर क्षेत्र में रहागिरों को निशाना बनाकर उनकी चैन झपटने वाले दो स्नैचर्स साबिद और अंशु को विजयनगर पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार करने का दावा किया है। मुठभेड़ में साबिद को गोली लगी और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने इन दोनों की निशानदेही पर 5500 नगद, 1 चैन पीली धातु, 1 तमंचा, 1 जिन्दा कारतूस और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की।

चैन स्नैचिंग के आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार: भागते समय गोली लगने से आरोपी घायल

ALSO READ:https://www.livehindustan.com/ncr/ghaziabad/story-workshop-on-coding-education-at-ghaziabad-school-led-by-ngo-code-yogi-ceo-rakesh-sehgal-201756478327499.html

खास बात यह है कि इन दोनों ने ही बुजुर्ग महिला के साथ चैन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया था। एसीपी कोतवाली रितेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सीएचएसपी स्कूल के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो संदिग्ध को रुकने का इशारा किया गया। पुलिस को देखते ही दोनों संदिग्ध भागने लगे और पानी भरा होने के कारण बाइक लेकर फिसल गए। पुलिस ने जब दोनों को पकड़ने का प्रयास किया तो पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें साबिद के पैर में गोली लगी। उन्होंने बताया कि साबिद के साथी अंशु को भी मौके से गिरफ्तार किया गया। साबिद के खिलाफ 4 और अंशु पर 2 मुकदमे एनसीआर क्षेत्र में दर्ज है।

चोरी की मोटरसाइकिल से वारदात: बुजुर्ग महिला की चैन स्नैचिंग के पीछे का हैरान करने वाला सच!

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/sexual-harassment-act-2013internal-committee/

इन दोनों ने मिलकर प्रताप विहार रामलीला ग्राउंड के पास बुजुर्ग महिला के साथ चैन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने बताया कि वह दोनों चोरी की मोटरसाइकिल से एनसीआर क्षेत्र में रहागिरों की रैकी कर पर्स, चैन व मोबाइल स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देते थे। चोरी के सामान को बेच कर जो पैसे मिलते थे, उसे आपस में बांट लिया करते थे।

Share This Article
Leave a comment