हापुड़ (शिखर समाचार)।
हापुड़ रेलवे स्टेशन पर रविवार की सुबह एक ऐतिहासिक क्षण गूंज उठा, जब पहली बार वंदे भारत एक्सप्रेस का ठहराव यहां शुरू हुआ। लंबे समय से इस मांग को लेकर लोग इंतजार कर रहे थे और आखिरकार रेलवे ने इसकी स्वीकृति दे दी। ट्रेन को प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल, सांसद अरुण गोविल, सांसद अतुल गर्ग और विधायकों की मौजूदगी में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। स्टेशन पर मौजूद भीड़ में उत्साह और गर्व का माहौल था।
सांसद अरुण गोविल ने वंदे भारत के हापुड़ ठहराव को विकास की नई शुरुआत बताया
सांसद अरुण गोविल ने इस मौके को हापुड़ के विकास की नई पटरी पर दौड़ती शुरुआत बताया। उन्होंने कहा कि वंदे भारत का यह ठहराव सिर्फ एक स्टॉप नहीं, बल्कि हापुड़ के व्यापार, रोजगार और जनसुविधा के विस्तार की रफ्तार है। उन्होंने बताया कि इससे हापुड़, पिलखुवा, बुलंदशहर और गाज़ियाबाद तक के लोग लाभान्वित होंगे।
इससे पहले कई बार सांसद अरुण गोविल, मंत्री कपिल देव अग्रवाल और पूर्व सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर यह ठहराव सुनिश्चित कराने की कोशिश की थी, जो अब साकार हो गई।
वंदे भारत एक्सप्रेस का हापुड़ स्टेशन पर रोजाना ठहराव शुरू, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने किया उद्घाटन
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/tech-glitch-passengers-returned/
रेलवे स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह ने जानकारी दी कि वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 22490) अब रोजाना सुबह 7:08 बजे हापुड़ स्टेशन पहुंचेगी और दो मिनट के ठहराव के बाद 7:10 बजे लखनऊ के लिए रवाना होगी। वापसी में ट्रेन संख्या 22489 रात 8:58 बजे पहुंचेगी और 9:00 बजे मेरठ के लिए प्रस्थान करेगी।
उद्घाटन के मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश तोमर, अशोक बबली, मनोज बाल्मीकि, प्रमोद जिंदल, पुनीत गोयल, योगेंद्र पंडित, सुयश वशिष्ठ, पवन गर्ग सहित कई जनप्रतिनिधि और रेलवे अधिकारी मौजूद रहे। अब जब वंदे भारत एक्सप्रेस की सीटी हापुड़ में गूंजेगी, तो यह न केवल एक ट्रेन का ठहराव होगा, बल्कि क्षेत्र की गति, गरिमा और उम्मीदों की नई शुरुआत भी होगी।
