वैशाली में अवैध निर्माणों पर चला प्राधिकरण का बुलडोज़र, गोशाला हटाकर भूमि कराई मुक्त लोगों ने कहा सही कदम

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
In Vaishali, Authority’s Bulldozer Demolishes Illegal Constructions; Land Freed After Removal of Gaushala, Locals Applaud the Step IMAGE CREDIT TO AUTHORITY

गाज़ियाबाद (शिखर समाचार)।
गाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने गुरुवार 4 सितम्बर को वैशाली क्षेत्र में अवैध निर्माणों और कब्ज़ों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई करते हुए ध्वस्तीकरण अभियान चलाया। यह कार्यवाही प्रवर्तन ज़ोन-6 की टीम के नेतृत्व में की गई।

वैशाली में अवैध निर्माण पर प्राधिकरण का सख्त एक्शन

ALSO READ:https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/ghaziabad/news/relief-today-after-2-days-of-heavy-rain-in-ghaziabad-135836702.html

प्राधिकरण की टीम ने सबसे पहले भूखण्ड संख्या-308, सेक्टर-1, वैशाली पर स्वीकृत मानचित्र के विपरीत बनाए गए निर्माण को गिराया। इसके बाद भूखण्ड संख्या-318, सेक्टर-3ए, वैशाली में भवन की छत पर किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया।

इसी क्रम में सेक्टर-3 स्थित प्राधिकरण की भूमि पर अवैध रूप से कब्ज़ा कर चलाई जा रही गोशाला को भी हटाकर ज़मीन को मुक्त कराया गया। लंबे समय से स्थानीय लोग इस गोशाला और अवैध निर्माण से परेशान थे। कार्रवाई होते देख लोगों ने राहत की सांस ली और कई निवासियों ने प्राधिकरण की इस सख़्ती का स्वागत किया।

स्थानीयों ने सराहा प्राधिकरण का कदम, ध्वस्तीकरण कार्यवाही सुरक्षा बल के समन्वय में शांतिपूर्ण सम्पन्न

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/focus-on-security-and-environmental-balance/

एक स्थानीय निवासी ने कहा कि अवैध निर्माणों से क्षेत्र की सूरत बिगड़ रही थी, यह कदम बिल्कुल सही है। अब उम्मीद है कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

ध्वस्तीकरण की पूरी कार्यवाही प्रवर्तन प्रभारी जोन-6, सहायक अभियंता, अवर अभियंता, सुपरवाइज़र स्टाफ़ और प्राधिकरण सुरक्षाकर्मी बल की मौजूदगी में संपन्न हुई।

जीडीए अधिकारियों का कहना है कि किसी भी अवैध निर्माण या को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अभियान लगातार जारी रहेगा और नियमों के विपरीत बनाए गए निर्माणों पर इसी तरह बुलडोज़र चलता रहेगा।

Share This Article
Leave a comment