ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार)
ग्रेटर नोएडा में 25 से 29 सितम्बर तक प्रस्तावित उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (यूपीआईटीएस-2025) को लेकर शुक्रवार को इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में माहौल गर्म रहा। एमएसएमई, खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री राकेश सचान की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में आयोजन से जुड़ी हर बारीकी पर चर्चा हुई और तैयारियों की रफ्तार को गति देने के निर्देश दिए गए।
‘अल्टिमेट सोर्सिंग बिगिन्स हियर’: यूपी सरकार और इंडिया एक्सपो मार्ट की साझा पहल से निवेश और संस्कृति का अनूठा संगम
यूपी सरकार और इंडिया एक्सपोज़िशन मार्ट लिमिटेड के संयुक्त प्रयास से होने वाला यह ट्रेड शो अल्टिमेट सोर्सिंग बिगिन्स हियर थीम पर आधारित होगा। आयोजन का लक्ष्य न केवल निवेश और व्यापार को बढ़ावा देना है, बल्कि उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर, पारंपरिक शिल्प, ओडीओपी उत्पाद और आधुनिक औद्योगिक क्षमता को एक ही मंच पर प्रस्तुत करना है।
बैठक में अपर मुख्य सचिव आलोक कुमार, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार एन.जी., नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम., यमुना प्राधिकरण के सीईओ राकेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी मेधा रूपम, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राजीव एन. मिश्रा समेत जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारी शामिल रहे। वहीं इंडिया एक्सपो मार्ट के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार और सीईओ सुदीप सरकार ने मंत्री और अधिकारियों को तैयारियों की रूपरेखा विस्तार से समझाई।
यूपीआईटीएस-2025: विश्वस्तरीय सुविधाओं और सशक्त आयोजन से प्रदेश की औद्योगिक और निर्यात पहचान को मिलेगी नई ऊंचाई
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/loni-police-arrest-accused-in-gang-rape-case/
बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि प्रदर्शनी स्थल पर विश्वस्तरीय सुविधाएँ, ट्रैफिक नियंत्रण, सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग, स्वच्छता और आगंतुकों की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। मंत्री राकेश सचान ने कहा कि यह आयोजन प्रदेश की औद्योगिक और निर्यात क्षमता को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाने वाला होगा। उन्होंने साफ कहा कि हर विभाग समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण काम सुनिश्चित करे ताकि यूपीआईटीएस-2025 को देश-दुनिया में एक मिसाल के रूप में स्थापित किया जा सके।
अपर मुख्य सचिव आलोक कुमार ने विश्वास जताया कि यह शो पिछले संस्करणों से भी बड़ा और असरदार साबित होगा। उन्होंने कहा कि यूपी के उद्यमियों और कारीगरों के लिए यह अवसर निर्यात और नए बाजारों के द्वार खोलेगा।
यूपीआईटीएस-2025: पांच दिनों में 2400+ प्रदर्शकों और लाखों आगंतुकों के साथ उत्तर प्रदेश का ग्लोबल व्यापार मंच
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/dumping-site-in-sector-145-to-be-cleared/
पांच दिवसीय इस मेगा इवेंट में 2400 से अधिक प्रदर्शक शामिल होंगे और 1.25 लाख से ज्यादा राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खरीदारों तथा करीब 4.25 लाख आगंतुकों के पहुँचने का अनुमान है। इसमें एमएसएमई, आईटी, ऑटोमोबाइल, नवीकरणीय ऊर्जा, खाद्य प्रसंस्करण, स्टार्टअप्स, शिक्षा, स्वास्थ्य, वस्त्र, पर्यटन और आतिथ्य समेत कई क्षेत्रों की झलक देखने को मिलेगी।
पिछली सफलता को ध्यान में रखते हुए इस बार यूपीआईटीएस-2025 को और अधिक प्रभावी, आकर्षक और अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने की तैयारी की जा रही है। सरकार और आयोजक मानते हैं कि यह आयोजन उत्तर प्रदेश को तेज़ी से उभरते वैश्विक व्यापार गंतव्यों में अग्रणी स्थान दिलाने का काम करेगा।
