गाजियाबाद (शिखर समाचार) निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता और मतदाता सूची की शुद्धता सुनिश्चित करने हेतु उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा द्वारा साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र (विधानसभा संख्या 55) के तहत शिप्रा सन सोसाइटी के मतदाता केंद्रों का भौतिक निरीक्षण संपन्न हुआ।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता सूची की सटीकता पर दिया जोर, पते और पिन कोड में त्रुटि सुधारने के निर्देश
निरीक्षण के दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सुपरवाइजर और बीएलओ द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि मतदाता सूची में पते संबंधी किसी भी प्रकार की त्रुटि को तुरंत ठीक किया जाए। साथ ही नए फार्म-6 के आवेदन करते समय पते को पूर्ण और मानक पिन कोड सहित दर्ज करने का आदेश दिया, ताकि मतदाताओं को उनका मतदाता पहचान पत्र स्पीड पोस्ट के माध्यम से आसानी से उपलब्ध कराया जा सके।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने इस अवसर पर मतदाताओं और आरडब्ल्यूएल अध्यक्षों से संवाद भी किया। उन्होंने अर्ह व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए फार्म-6 के साथ घोषणा पत्र भरने हेतु जागरूकता बढ़ाने का आह्वान किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रत्येक अर्ह व्यक्ति के पंजीकरण हेतु विशेष अभियान चलाया जाए। भौतिक निरीक्षण के दौरान सौरभ भट्ट अपर जिलाधिकारी (वि./रा.)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी गाजियाबाद, विधानसभा 55 साहिबाबाद के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, संबंधित मतदेय स्थल के बीएलओ, सुपरवाइज़र, आरडब्ल्यूएल अध्यक्ष, राजनीतिक दलों के बीएलए और वर्तमान पार्षद संजय सिंह उपस्थित रहे।

