ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार)
गौतमबुद्धनगर प्रशासन ने आगामी उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो (यूपीआईटीएस 2025) को लेकर बड़ी रूपरेखा सामने रखी है। जिलाधिकारी मेधा रूपम ने इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि 25 से 29 सितम्बर तक होने वाला यह आयोजन प्रदेश की औद्योगिक ताक़त, शिल्प, खानपान और संस्कृति को वैश्विक मंच पर नई पहचान दिलाने का काम करेगा।
यूपीआईटीएस 2025 में आधुनिक तकनीक और रंगारंग कार्यक्रम, जिलाधिकारी ने व्यापक प्रचार की अपील की
उन्होंने कहा कि इस बार का संस्करण पहले से कहीं अधिक सशक्त और व्यवस्थित होगा। बीते साल जिन कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था, उन पर गंभीरता से काम किया गया है। सुरक्षा इंतज़ाम, यातायात व्यवस्था और आगंतुकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष प्रबंधन किया गया है। साथ ही इस बार यूपीआईटीएस 2025 मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया है, जिससे प्रदर्शकों और मेहमानों को रीयल टाइम अपडेट और नेविगेशन की सुविधा मिलेगी। आयोजन स्थल पर कंट्रोल रूम भी स्थापित होगा, जहाँ समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाएगा।
कार्यक्रम को रोचक और जीवंत बनाने के लिए कई प्रतियोगिताएँ और विशेष आयोजन शामिल किए गए हैं बैटल ऑफ बैंड्स, एआई व रोबोटिक्स कॉन्टेस्ट, बिज़नेस आइडिया चैलेंज जैसे कार्यक्रम युवा उद्यमियों और आगंतुकों को आकर्षित करेंगे। जिलाधिकारी ने मीडिया संस्थानों, प्रकाशकों और ब्लॉगर्स से अपील की कि वे इस आयोजन को अपने प्लेटफॉर्म्स पर अधिक से अधिक प्रचारित करें, ताकि उत्तर प्रदेश की छवि निवेश और नवाचार के हब के रूप में और सशक्त हो सके।
यूपीआईटीएस 2025 में आधुनिक तकनीक और रंगारंग कार्यक्रम, जिलाधिकारी ने व्यापक प्रचार की अपील की
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/focus-on-security-and-environmental-balance/’
इंडिया एक्सपोज़िशन मार्ट लिमिटेड के चेयरमैन डॉ. राकेश कुमार ने कहा कि यूपीआईटीएस न केवल व्यापार जगत का अनूठा मंच है, बल्कि यह परंपरा और तकनीक का संगम भी है। यह आयोजन सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यमों और निर्यातकों के लिए नए अवसरों के द्वार खोलेगा। वहीं आईईएमएल के सीईओ सुदीप सरकार ने भरोसा जताया कि प्रदर्शकों और आगंतुकों को विश्वस्तरीय सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँगी, जिससे यह संस्करण ऐतिहासिक साबित होगा।
प्रशासन का दावा है कि इस बार यूपीआईटीएस 2025 सिर्फ़ व्यापार मेले तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि यह प्रदेश की बढ़ती अर्थव्यवस्था और वैश्विक पहचान को नई दिशा देने वाला मील का पत्थर बनेगा।
