यूपीआईटीएस-2025 : यूपी पुलिस की मुस्तैदी और आधुनिक तकनीक ने बनाया जीरो-इंसिडेंट आयोजन

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
UPITS-2025: The UP Police's vigilance and modern technology made it a zero-incident event IMAGE CREDIT TO INFORMATION DEPARTMENT

ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार) उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 का विशाल आयोजन जहां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यापार, उद्योग और नवाचार का केंद्र बना, वहीं सुरक्षा और अनुशासन की दृष्टि से भी यह आयोजन नई मिसाल छोड़ गया। पूरे कार्यक्रम को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने में उत्तर प्रदेश पुलिस की भूमिका सबसे अहम रही। ड्रोन से आसमान की निगरानी, 550 सीसीटीवी कैमरों से चप्पे-चप्पे की मॉनिटरिंग, एंटी-ड्रोन सिस्टम और 24 घंटे सक्रिय कंट्रोल कमांड सेंटर के चलते यह आयोजन जीरो-इंसिडेंट इवेंट के रूप में दर्ज हुआ।

सुरक्षा के अभेद्य कवच में भव्य आयोजन: 150 महिला कांस्टेबल और भारी पुलिस तैनाती से सुनिश्चित हुई सुरक्षा

ALSO READ:https://www.jagran.com/uttar-pradesh/ghaziabad-ncr-ghaziabad-news-cyber-police-arrests-fraudster-in-9-crore-online-trading-scam-24065913.html

आयोजन स्थल को नौ जोन और बीस सेक्टरों में बांटकर सुरक्षा का अभेद्य कवच खड़ा किया गया था। सात डीसीपी, चौदह एडीसीपी, अड़तीस एसीपी, अस्सी इंस्पेक्टर, तीन सौ सब इंस्पेक्टर और चौदह सौ कांस्टेबलों की तैनाती ने सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखा। महिला सुरक्षा को लेकर विशेष संवेदनशीलता दिखाई गई और इसके लिए 150 महिला कांस्टेबल तथा 40 महिला सब-इंस्पेक्टर मैदान में उतारी गईं। इसके साथ ही सात कंपनियां पीएसी और एक कंपनी आरएएफ भी लगातार एक्टिव रहीं, जिससे भीड़ और आपात स्थिति से निपटने में किसी तरह की कमी न रहे।

ट्रैफिक प्रबंधन में भी पुलिस की स्मार्ट प्लानिंग सामने आई। आयोजन स्थल तक आने वाले आगंतुकों को बिना किसी परेशानी के पहुंचाने के लिए दस ट्रैफिक इंस्पेक्टर, बीस टीएसआई और चार सौ पचास ट्रैफिक कांस्टेबलों को तैनात किया गया। अलग-अलग मार्गों पर पहले से तय डायवर्जन प्लान को सोशल मीडिया के जरिए पब्लिक तक पहुंचाया गया, जिससे जाम की स्थिति नहीं बनी और लाखों आगंतुक हैसल-फ्री तरीके से आयोजन स्थल तक पहुंचे।

विशाल पार्किंग व्यवस्था और सुगम यातायात: 15,000 वाहनों की क्षमता और सुरक्षित एस्कॉर्ट के साथ भव्य आयोजन की पूरी तैयारी

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/police-commissioner-inspects-mission-shakti/

इसके अलावा पार्किंग की विशाल व्यवस्था भी इस आयोजन की खासियत रही। नासा पार्किंग समेत सात पार्किंग स्थल बनाए गए, जिनमें पंद्रह हजार वाहनों की क्षमता थी। पार्किंग से स्थल तक शटल बसों की सुविधा दी गई, जिसने व्यवस्था को और सुगम बनाया। विदेशी मेहमानों और वीआईपी डेलीगेट्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए होटल से लेकर आयोजन स्थल तक सुरक्षित एस्कॉर्ट की व्यवस्था की गई और पूरे शहर में साइन बोर्ड लगाए गए।

यूपी पुलिस की इस तैयारी ने न सिर्फ आयोजन स्थल को सुरक्षित बनाए रखा बल्कि पूरे ग्रेटर नोएडा को एक अनुशासित शहर में बदल दिया। तकनीक, अनुशासन और सतर्कता का यह संगम स्मार्ट पुलिसिंग की जीती-जागती तस्वीर बना। यूपीआईटीएस-2025 की सफलता में जहां सरकार और आयोजकों की मेहनत झलकी, वहीं यूपी पुलिस की चौकसी और आधुनिक सुरक्षा कवच ने इस अंतरराष्ट्रीय इवेंट को बिना किसी अप्रिय घटना के संपन्न कराकर इतिहास रच दिया।

Share This Article
Leave a comment