ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार)। आगामी 25 से 29 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित होने जा रहे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर मेधा रूपम ने एक अहम समीक्षा बैठक की। इस बैठक में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को साफ निर्देश दिए गए कि इस आयोजन को ऐतिहासिक और यादगार बनाने में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
ट्रैफिक, पार्किंग और आवागमन सुविधाओं पर डीएम का विशेष जोर, मुख्यमंत्री भी रख रहे हैं सीधी नजर
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि यह आयोजन केवल जिले का ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश की प्रतिष्ठा का प्रश्न है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं इस पर लगातार नजर रखे हुए हैं, इसलिए हर विभाग को अपनी भूमिका ईमानदारी और जिम्मेदारी से निभानी होगी। उन्होंने ट्रैफिक और पार्किंग व्यवस्था को सबसे महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि आगंतुकों, व्यापारियों और विदेशी मेहमानों की सुविधा को ध्यान में रखकर विशेष यातायात योजना तैयार की जाए। पार्किंग स्थलों की स्पष्ट पहचान, पर्याप्त संकेतक और ट्रैफिक पुलिस की तैनाती सुनिश्चित हो। बरसात की स्थिति में जलभराव न हो, इसके लिए ड्रेनेज सिस्टम और पंपिंग सेट की व्यवस्था पुख्ता रखी जाए।
डीएम ने परिवहन विभाग को निर्देश दिया कि मेट्रो स्टेशन, रेलवे स्टेशन और बस अड्डों से एक्सपो स्थल तक शटल बस सेवा नियमित रूप से चलाई जाए। साथ ही टैक्सी और ई-रिक्शा की पर्याप्त उपलब्धता भी सुनिश्चित हो। उन्होंने चेतावनी दी कि कोई भी होटल या गेस्ट हाउस तय दरों से अधिक शुल्क न वसूलें। इस पर निगरानी टीम लगातार नजर रखेगी और शिकायत मिलने पर तत्काल कार्रवाई होगी।
सांस्कृतिक धरोहर से लेकर सुरक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं तक, ट्रेड शो की तैयारियों में कोई कमी नहीं
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/old-building-collapsed-in-noida-sector-31/
उन्होंने कहा कि शो में आने वाले देशी-विदेशी मेहमानों को उत्तर प्रदेश की विविध सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं से परिचित कराने के लिए विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। साथ ही प्रदेश के पारंपरिक खानपान को प्रदर्शित करने के लिए व्यंजनों के अलग-अलग स्टॉल लगाए जाएंगे। ट्रेड शो की ब्रांडिंग और प्रचार-प्रसार पर भी जिलाधिकारी ने विशेष जोर दिया। उन्होंने निर्देश दिए कि डिजिटल प्लेटफार्म, प्रिंट मीडिया, टीवी, रेडियो और होर्डिंग्स के माध्यम से आयोजन का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।
बैठक में नेटवर्क कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए मोबाइल कंपनियों को अतिरिक्त टावर लगाने के निर्देश मिले, वहीं स्वास्थ्य विभाग को 24 घंटे डॉक्टरों की टीम, एम्बुलेंस और मेडिकल कैंप की व्यवस्था करने के आदेश दिए गए। विद्युत विभाग को शो के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति और बैकअप प्लान तैयार करने को कहा गया। साथ ही फायर विभाग को पूरे परिसर में अग्निशमन यंत्र, फायर टेंडर और आपातकालीन निकासी मार्ग सक्रिय रखने के निर्देश दिए गए।
समीक्षा बैठक में तमाम विभागीय अधिकारी और एक्सपो प्रबंधन रहे मौजूद
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/new-strength-in-india-fiji-relations-as-pm/
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो उत्तर प्रदेश की औद्योगिक, आर्थिक और सांस्कृतिक ताकत को दुनिया के सामने रखने का सुनहरा अवसर है। इसे सफल बनाने के लिए सभी विभागों को आपसी समन्वय और समयबद्धता के साथ अपने दायित्व पूरे करने होंगे।
इस समीक्षा बैठक में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा सौम्य श्रीवास्तव, श्रीलक्ष्मी वीएस, प्रेरणा सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवाकांत द्विवेदी, एडीएम प्रशासन मंगलेश दुबे, सिटी मजिस्ट्रेट विवेक भदौरिया, डिप्टी कलेक्टर दुर्गेश सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार, उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार, एआरटीओ प्रशासन सियाराम वर्मा, एआरटीओ प्रवर्तन डॉ. उदित नारायण पांडेय, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, अभिहित अधिकारी सर्वेश मिश्रा, एक्सपो मार्ट प्रबंधन सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
