यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 : तैयारियों को गति, प्रशासन ने होटल, खानपान और ब्रांडिंग व्यवस्थाओं पर कसी लगाम

Rashtriya Shikhar
4 Min Read
UP International Trade Show 2025: Preparations accelerated; administration tightens control over hotels, catering, and branding arrangements IMAGE CREDIT TO INFORMATION DEPARTMENT

ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार)। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 अब तेजी से नजदीक आ रहा है और इसे लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियों को नए आयाम देने शुरू कर दिए हैं। सोमवार को इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित विशेष समीक्षा बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे ने होटल संचालकों, खानपान व्यवस्था और ब्रांडिंग-प्रमोशन से जुड़े अधिकारियों को साफ संदेश दिया कि आयोजन की भव्यता और उत्तर प्रदेश की साख पर किसी प्रकार का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

एडीएम प्रशासन का सख्त संदेश

ALSO READ:https://hindi.news18.com/news/uttar-pradesh/ghaziabad-ghaziabad-weather-alert-today-forecast-heavy-rain-imd-aaj-ka-mausam-9574405.html

बैठक में एडीएम प्रशासन ने होटल संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि आगंतुकों और मेहमानों से केवल तय दर पर ही सेवाएं ली जाएं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसी भी होटल द्वारा निर्धारित सीमा से अधिक शुल्क वसूला गया तो न केवल कार्रवाई की जाएगी बल्कि आयोजन की गरिमा को नुकसान पहुंचाने वाले ऐसे प्रतिष्ठानों पर सख्त दंड भी लगाया जाएगा। साथ ही होटल प्रबंधन से आग्रह किया गया कि स्वच्छता, सुरक्षा और आतिथ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए, ताकि प्रदेश की सकारात्मक छवि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और प्रखर होकर उभरे।

ब्रांडिंग और प्रमोशन की रूपरेखा पर चर्चा करते हुए एडीएम प्रशासन ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रचार-प्रसार हर स्तर पर प्रभावशाली और आकर्षक हो। सिनेमा हॉल, मॉल, मेट्रो स्टेशन, स्कूल-कॉलेज से लेकर सार्वजनिक स्थलों तक ‘मेक इन यूपी’ और ‘वोकल फॉर लोकल’ थीम को केंद्र में रखकर बैनर, होर्डिंग और डिजिटल स्क्रीन के माध्यम से शो का संदेश व्यापक पैमाने पर पहुंचे। सोशल मीडिया, प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और रेडियो माध्यमों को भी विशेष रूप से सक्रिय रखने पर बल दिया गया।

एडीएम का खानपान निर्देश

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/vaisya-communitys-show-of-strength-in-noida/

खानपान की व्यवस्थाओं पर एडीएम ने स्पष्ट कहा कि आगंतुकों को उचित दरों पर गुणवत्तापूर्ण और विविध व्यंजन उपलब्ध कराए जाएं। किसी भी स्तर पर निम्नस्तरीय भोजन परोसने की शिकायत प्रशासन के लिए अस्वीकार्य होगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि यूपी के प्रत्येक जिले की विशेषता बने व्यंजनों के स्टॉल शो में लगाए जाएं, ताकि मेहमान प्रदेश की पाक-परंपरा और स्वाद का अनुभव कर सकें। साथ ही पेयजल, स्वच्छ शौचालय, प्राथमिक उपचार और अन्य बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर विशेष ध्यान देने के आदेश दिए गए।

बैठक के समापन पर एडीएम प्रशासन मंगलेश दुबे ने कहा कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 न केवल प्रदेश की औद्योगिक क्षमता का मंच है बल्कि सांस्कृतिक और पारंपरिक विरासत को प्रदर्शित करने का भी एक अद्वितीय अवसर है। उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी विभाग और हितधारक मिलकर इस आयोजन को ऐसा स्वरूप देंगे, जो प्रदेश की प्रतिष्ठा को राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि वैश्विक पटल पर और ऊँचाई प्रदान करेगा।

एडीएम मंगलेश दुबे का संदेश

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/vaisya-communitys-show-of-strength-in-noida/

इस महत्वपूर्ण बैठक में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण वंदना त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट विवेक भदोरिया, डिप्टी कलेक्टर दुर्गेश सिंह, जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार, उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार, जिला अभिहित अधिकारी सर्वेश मिश्रा, इंडिया एक्सपो मार्ट के सीईओ सुदीप सरकार सहित होटल प्रतिनिधि और ब्रांडिंग-प्रमोशन से जुड़े अधिकारीगण मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a comment