नंगला चरणदास विद्यालय में पीटीएम के साथ पर्यावरण जागरूकता की अनोखी पहल

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Unique initiative for environmental awareness along with PTM at Nangla Charandas School IMAGE CREDIT TO SCHOOL

ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार)। जूनियर हाईस्कूल नंगला चरणदास, ब्लॉक बिसरख में अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी (पीटीएम) का आयोजन उत्साहपूर्ण वातावरण में किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति की समीक्षा के साथ-साथ अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी को और मजबूत करना रहा।

उत्कृष्ट उपस्थिति और शिक्षाप्रति सहयोग: पीटीएम में बच्चों और अभिभावकों के बीच संवाद का सत्र

ALSO READ:https://www.livehindustan.com/ncr/ghaziabad/story-verification-of-absentee-voters-list-by-102-officials-in-ghaziabad-201764859905861.html

पीटीएम के दौरान नवंबर माह में शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराने वाले विद्यार्थियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही अभिभावकों के साथ बच्चों की अर्धवार्षिक परीक्षा की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई और उन्हें अध्ययन में सहयोग के उपाय भी बताए गए।

पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक सहभागिता को सशक्त करने के उद्देश्य से विद्यालय में अभिभावकों एवं स्कूल प्रबंधन समिति (एसएमसी) की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में जलवायु परिवर्तन के बढ़ते प्रभाव और प्लास्टिक प्रदूषण से उत्पन्न गंभीर खतरे पर गहन विमर्श किया गया। अभिभावकों को अवगत कराया गया कि जीईएजी एचसीएलएफ संस्था तथा विद्यालय के शिक्षक मिलकर किस प्रकार बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक कर रहे हैं और वे स्वयं भी घर व समाज स्तर पर कैसे सकारात्मक भूमिका निभा सकते हैं।

WhatsApp Image 2025 12 04 at 7.49.05 PM

कार्यक्रम का सबसे आकर्षक क्षण बच्चों द्वारा प्रस्तुत लघु नाटक पृथ्वी बीमार है रहा। इस प्रभावशाली प्रस्तुति में दर्शाया गया कि किस प्रकार प्रदूषण और अनियंत्रित मानवीय गतिविधियों के चलते पृथ्वी का तापमान लगातार बढ़ रहा है, जो ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन जैसी गंभीर समस्याओं को जन्म दे रहा है। बच्चों की सजीव अभिनय कला और संवेदनशील संदेश ने सभी अभिभावकों और शिक्षकों को भावुक कर दिया।

इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका मनीषा, जूनियर शिक्षक संघ मेरठ मंडल अध्यक्ष उमेश राठी सहित गरिमा मिश्रा, सीमा चौधरी, गीता सती, सीमा शर्मा, शमीम और बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे। सभी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक सराहनीय पहल बताया।

Share This Article
Leave a comment