हमीरपुर (शिखर समाचार) यातायात एवं सड़क सुरक्षा माह के तहत रिज़र्व पुलिस लाइंस के परेड ग्राउंड में मंगलवार को यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य दोपहिया वाहन चालकों में हेलमेट के नियमित उपयोग के प्रति जागरूकता बढ़ाना और सड़क सुरक्षा को जन आंदोलन का रूप देना रहा।
जागरूकता की पहल: सड़क सुरक्षा माह में निशुल्क बांटे गए हेलमेट
यातायात पुलिस अधीक्षक मनोज गुप्ता और भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष शिव शंकर सिंह के संयुक्त प्रयास से आयोजित इस कार्यक्रम में बिना हेलमेट दोपहिया चलाने वाले चालकों को रोककर उन्हें निशुल्क हेलमेट वितरित किए गए। अधिकारियों ने बताया कि नवंबर माह को सड़क सुरक्षा जागरूकता के रूप में मनाया जाता है, जिसके अंतर्गत जनसहभागिता बढ़ाकर दुर्घटनाओं में कमी लाने का लक्ष्य रखा जाता है।
कार्यक्रम में यातायात पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित वाहन चालकों से सीधे संवाद कर सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि दुर्घटना के दौरान सिर की चोट ही मौत का सबसे बड़ा कारण बनती है। हेलमेट इस खतरे को काफी हद तक कम कर देता है। इसलिए हर यात्रा में हेलमेट पहनना अनिवार्य आदत बनाएं। लापरवाही केवल कुछ सेकंड की होती है, लेकिन उसका परिणाम आजीवन प्रभावित कर सकता है।
सड़क सुरक्षा पर सख्त रुख: बिना हेलमेट चलने वालों पर अब होगी कड़ी कार्रवाई
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/road-overbridge-will-constructed-at-chandok/
अधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि बिना हेलमेट दोपहिया चलाने वालों के खिलाफ आगे सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा किसी एक विभाग की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि हर नागरिक को स्वेच्छा से यातायात नियमों का पालन करते हुए समाज को सुरक्षित यातायात संस्कृति देने में अपना योगदान देना चाहिए।
कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को यह संदेश दिया गया कि हेलमेट केवल नियम नहीं, बल्कि जीवन सुरक्षा का कवच है। सड़क दुर्घटनाओं में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए पुलिस विभाग द्वारा उठाया गया यह कदम जनता को जागरूक करने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।

अंत में अधिकारियों ने सभी चालकों से नियमित रूप से हेलमेट और चारपहिया वाहनों में सीट बेल्ट के उपयोग का संकल्प दिलाया। कहा गया कि सुरक्षित यातायात आदतें न केवल स्वयं की, बल्कि परिवार की सुरक्षा का आधार हैं।
कार्यक्रम में बीजेपी अध्यक्ष सुनील पाठक, नगर पालिका अध्यक्ष कुलदीप निषाद सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
