गाजियाबाद (शिखर समाचार)। थाना अंकुर विहार पुलिस ने मुठभेड़ में 25-25 हजार के दो ईनामी बदमाश अफसर और शहजाद को गिरफ्तार किया। यह दोनों ही हत्या के आरोप मेंवांछित चक रहे थे। पुलिस ने दोनों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया, अफसर के पैर में गोली लगी और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने इन दोनों के कब्जे से चोरी की मोटरसाईकिल, 1 अवैध तमंचा, 1 खोखा कारतूस व 1 जिन्दा कारतूस बरामद किया। एसीपी अंकुर विहार ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि थाना अंकुर विहार पुलिस दिल्ली सहारनपुर हाईवे की सर्विल लेन गढी कट्टैया कट से आगे खाली प्लाट के पास चैकिंग कर रही थी। चैकिंग के दौरान सूचना मिली कि डाबर तालाब क्षेत्र में गोली मारकर हत्या करने वाले दो व्यक्ति एक मोटरसाईकिल पर सवार होकर गढी कट्टैया की तरफ से सभापुर अण्डरपास की तरफ जा रहे है। सूचना पर थाना अंकुर विहार पुलिस ने दिल्ली सहारनपुर हाईवे की सर्विल लेन पर चैकिंग शुरू की तभी एक मोटरसाईकिल पर दो व्यक्ति सवार होकर गढी कट्टैया की तरफ से सभापुर अण्डरपास की तरफ आते हुये दिखाई दिये। दोनों को रुकने का इशारा किया तो मोटरसाईकिल नहीं रोक कर पीछे बैठे व्यक्ति ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर करते हुए मोटरसाईकिल मोड कर खाली प्लाट की तरफ भागने लगे। पुलिस ने फायरिंग की तो मोटरसाईकिल के पीछे बैठे व्यक्ति के दाहिने पैर में गोली लगी, जिसे घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने दूसरे व्यक्ति को भी मौके पर गिरफ्तार कर लिया। नाम पता पूछने पर पुलिस मुठभेड में घायल अभियुक्त ने अपना नाम अफसर तथा दूसरे अभियुक्त ने अपना नाम शहजाद बताया। दोनो अभियुक्त 25-25 हजार के ईनामिया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने बीती 11 दिसंबर 2025 को एसएलएफ वेद विहार डीएलएफ निवासी शिवम उर्फ लालू की गोली मारकर हत्या की थी। अफसर पर लूट व चोरी के अलग-अलग राज्यो में करीब एक दर्जन मुकदमें दर्ज है। इसके अलावा पुलिस पुलिस दोनों अभियुक्तों के अन्य आपराधिक इतिहास भी पता कर रही है।

