लुधियाना में मिलीं बिजनौर की दो नाबालिग छात्राएं, 24 दिन बाद बरामद, आज़ादी की चाह में छोड़ा था घर

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Two minor students from Bijnor were found in Ludhiana, 24 days after going missing; they had left home seeking freedom IMAGE CREDIT TO POLICE

बिजनौर (शिखर समाचार) शहर कोतवाली क्षेत्र से 24 दिन पहले रहस्यमय तरीके से लापता हुई दो नाबालिग छात्राओं की तलाश अख़िरकार पूरी हो गई। पुलिस ने दोनों को पंजाब के लुधियाना से सकुशल बरामद कर लिया है। पूछताछ में सामने आया कि दोनों छात्राएं घर-परिवार की सीमाओं से मुक्त होकर स्वतंत्र जीवन जीना चाहती थीं, इसी वजह से बिना बताए घर से निकल गईं। लुधियाना में वे एक कपड़ा फैक्ट्री में काम कर अपना गुजारा कर रही थीं। पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्राओं की खोज के लिए कई विशेष टीमें गठित की गई थीं। तकनीकी सर्विलांस और यात्रा के दौरान मिले सुरागों ने पुलिस को महत्वपूर्ण दिशा दी। जांच में सामने आया कि दोनों विपरीत धर्म की छात्राएं घर से निकलने के बाद सबसे पहले सूरत गईं, जहां से वे अजमेर और रतलाम होते हुए पंजाब के लुधियाना पहुंचीं।

लुधियाना पहुंचने पर दोनों ने रोज़गार की तलाश में एक कपड़े की फैक्ट्री में काम शुरू कर दिया। लगातार निगरानी, मोबाइल लोकेशन और स्थानीय संपर्कों की मदद से पुलिस टीमों ने आखिरकार उनका सटीक पता लगा लिया। तत्पश्चात दोनों को बरामद कर वापस बिजनौर लाया गया है। पुलिस ने बताया कि आगे की आवश्यक कानूनी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि छात्राओं की सुरक्षा और काउंसलिंग को प्राथमिकता दी जा रही है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

Share This Article
Leave a comment