हापुड़ (शिखर समाचार)।
हापुड़ की अपना घर कॉलोनी में मंगलवार को बारिश के दौरान एक खतरनाक हादसा हो गया, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। कॉलोनी के बाहर जलभराव के बीच खड़े एक झुके हुए बिजली के खंभे में करंट उतर आया, जिसकी चपेट में आकर दो घोड़ों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
टेढ़े खंभे में करंट की पुरानी शिकायतें, बारिश में जलभराव के बाद दो घोड़ों की दर्दनाक मौत
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह लोहे का खंभा काफी समय से एक पेड़ के सहारे टेढ़ा था, जिसमें पहले भी करंट आने की शिकायतें की जा चुकी थीं। कई बार बिजली विभाग को इस खतरे के बारे में अवगत कराया गया, लेकिन हर बार जवाब मिला देखते हैं।
बारिश के चलते जलभराव हुआ और खंभा पानी में डूब गया। उसी दौरान दो घोड़े वहां से निकले और खंभे से निकले करंट की चपेट में आकर तड़पते हुए गिर पड़े। घटना ने कॉलोनीवासियों को झकझोर कर रख दिया है।
बिजली विभाग की लापरवाही से लोगों में गुस्सा, दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/gda-action-on-illegal-colonies-in-modinagar/
लोगों ने बिजली विभाग की घोर लापरवाही को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि यदि समय रहते ध्यान दिया गया होता, तो ये जानें बच सकती थीं। अब लोगों की मांग है कि दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई हो और क्षेत्र के सभी पुराने व झुके खंभों की तुरंत जांच कराई जाए।
घटना के बाद पूरे इलाके में डर और गुस्से का माहौल है। स्थानीय लोग कह रहे हैं आज जानवर मरे हैं, कल इंसान भी इस लापरवाही की बलि चढ़ सकता है।