दो ठगों को पुलिस ने Encounter में किया गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
Two fraudsters arrested by police in an encounter IMAGE CREDIT TO POLICE

गाजियाबाद (शिखर समाचार)। स्वाट टीम ग्रामीण जोन व थाना वेवसिटी पुलिस टीम ने सर्राफा व्यापारी से ठगी की घटना का खुलासा करते हुए 2 अभियुक्त अफसर और प्रदीप को मुठभेड में गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 1 अवैध तमंचा, 1 खोखा कारतूस, 1 जिन्दा कारतूस, ठगी की घटना से सम्बन्धित 10 लाख 5 हजार रुपये नगद, 1 किलो 900 ग्राम चांदी व घटना में प्रयुक्त 1 मोटरसाइकिल बरामद की।

सर्राफा व्यापारी से लाखों की ठगी और चांदी चोरी, थाना वेव सिटी में मुकदमा दर्ज

READ ALSO:https://jantaserishta.com/local/uttar-pradesh/ghaziabad-brother-and-sister-committed-suicide-by-consuming-poison-4187379

एसीपी वेव सिटी प्रियाश्री पाल ने बताया कि थाना वेव सिटी इलाके में बीती 25 जुलाई को सर्राफा व्यापारी राकेश आगरा चांदी व नगद रूपये लेकर जा रहा थे। लाल कँआ के पास दो बाइक सवार सर्राफा व्यापारी से ठगी कर उनके बैग से एक किलो 900 ग्राम चाँदी व 1 लाख 55 हजार रूपये चोरी कर ले गये थे। घटना के सम्बन्ध में थाना वेवसिटी पर मुकदमा पंजीकृत की गया था।

सर्राफा व्यापारी से लाखों की ठगी और चांदी चोरी, थाना वेव सिटी में मुकदमा दर्ज

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/major-action-by-the-authority-in-indirapuram/

उन्होंने बताया कि स्वाट टीमं ग्रामीण जोन व थाना वेवसिटी पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान सिटी अपार्टमेंट से आगे पुलिया के पास ग्राम गिरधरपुर की ओर से मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों को आता हुआ देखकर पुलिस द्वारा रुकने का इशारा किया गया परन्तु मोटरसाइकिल सवार दोनो व्यक्ति नहीं रुके तथा मोटरसाइकिल को तेजी से मोड़कर भागने लगे, जिसपर मोटर साइकिल सवार बदमाश फिसलकर गिर गये एवं अपने आप को घिरता देख पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर कर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस टीम ने भी आत्मरक्षार्थ फायर किया, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और एक बदमाश घायल होकर नीचे गिर गया। पुलिस पार्टी ने दोनो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। घायल अवस्था में पकडे गये अभियुक्त ने अपना नाम अफसर पुत्र फारूख निवासी मौहल्ला शहीद गढी औरंगाबाद थाना औरंगाबाद बुलन्दशहर और दूसरे अभियुक्त ने अपना नाम प्रदीप कुमार पुत्र प्रभू सिंह निवासी मकान नंबर- 169 गली नम्बर- 2 कैलाश नगर थाना विजय नगर गाजियाबाद बताया। घायल को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Share This Article
Leave a comment