गाजियाबाद (शिखर समाचार)
लोनी पुलिस ने देर रात एक सनसनीखेज मुठभेड़ के बाद गोकशी और गांजा तस्करी में लिप्त दो बदमाशों को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया। कार्रवाई को ऑपरेशन लंगड़ा नाम दिया गया, क्योंकि दोनों के पैरों में गोली लगने के बाद वे भाग नहीं सके और मौके पर ही दबोच लिए गए।
दोनों बदमाशों ने खुद को घिरता देख पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी
पुलिस टीम गढ़ी सबलू रोड स्थित समाधि के पास रात में संदिग्धों की तलाश में चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान स्प्लेंडर बाइक पर सवार दो युवक तेजी से आते दिखाई दिए। रोकने के संकेत पर उन्होंने पहले वाहन धीमा किया, फिर अचानक रफ्तार बढ़ाकर भागने लगे। बाइक गढ़ी सबलू फाटक से पहले फिसलकर गिर गई, जिसके बाद दोनों बदमाशों ने खुद को घिरता देख पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।
पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दोनों को पैरों में गोली लगी और वे वहीं गिर पड़े। पकड़े गए बदमाशों की पहचान दिलशाद पुत्र सलीम निवासी अशोक विहार, और मुरसलीन पुत्र अजीज निवासी जमालपुरा के रूप में हुई है।
बदमाशों से अवैध हथियार, कसाई उपकरण और बाइक बरामद, अस्पताल में भर्ती
Also read: https://rashtriyashikhar.com/farmers-angry-against-noida-authority/
दोनों को तत्काल अस्पताल भिजवाया गया, वहीं पुलिस ने मौके से दो तमंचे, दो कारतूस, दो चाकू, एक लोहे की रॉड, रस्सियां, गोकशी उपकरण और एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है।
एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने चोरी, लूट, गोकशी और नशे की तस्करी की वारदातें कुबूल की हैं। उन्होंने बताया कि ये गिरोह मौका देखकर अवैध गतिविधियों को अंजाम देता था, और विरोध पर हथियार दिखाकर लोगों को डराता था। पुलिस अब इनसे जुड़े अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है। जल्द ही पूरे गिरोह का पर्दाफाश होने की उम्मीद है।