ट्रॉनिका सिटी पुलिस ने मुठभेड़ में 3 लुटेरों को किया गिरफ्तार, 2 को लगी गोली

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Tronica City police arrested 3 robbers in an encounter; 2 were injured by gunfire IMAGE CREDIT TO POLICE

गाजियाबाद (शिखर समाचार)। पुलिस और बदमाशों के बीच में आमने-सामने की मुठभेड़ का सिलसिला लगातार जारी है। थाना ट्रॉनिका सिटी पुलिस ने लूट करने वाले 3 अभियुक्त हर्ष, सोमवीर और अनुज को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में हर्ष व सोमवीर को गोली लगी और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने इनके कब्जे से 2 अवैध तमंचा, 2 खोखा कारतूस, 2 जिन्दा कारतूस, लूटी गई स्कूटी और 2800 रुपए नगद बरामद किए।

लोनी पुलिस ने ट्रॉनिका सिटी के पास बदमाशों को किया गिरफ्तार

ALSO READ:https://www.timesnownews.com/education/delhi-schools-closed-tomorrow-live-updates-check-delhi-ncr-gurugram-noida-rajasthan-schools-holiday-due-to-rainfall-2nd-september-latest-news-liveblog-152595261

एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि थाना ट्रॉनिका सिटी पुलिस टीम गेट नंबर 2 के पास संदिग्ध व्यक्ति वाहनों की चैकिंग कर रही थी। चैकिंग के दौरान पुलिस टीम ने लोनी पुस्ता की तरफ से एक स्कूटी पर सवार आ रहे 3 संदिग्ध व्यक्तियों को रूकने का इशारा किया परंतु पुलिस टीम के इशारे पर नहीं रूकते हुए भागने लगे। पुलिस टीम ने उनका पीछा किया तो स्कूटी पर सवार तीनों बदमाशों ने अपने आप को पुलिस टीम से घिरता देख कुछ दूरी से पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया, जिस पर पुलिस टीम द्वारा अपने आप को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में फायर किया गया और दो अभियुक्त के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने मौके से दो अभियुक्तों को घायल अवस्था व तीसरे अभियुक्त को सामान्य रूप से गिरफ्तार किया।

Share This Article
Leave a comment