Sharda University में बीडीएस छात्रा ज्योति शर्मा को दी गई अश्रुपूरित श्रद्धांजलि, Teachers-Students ने मौन रहकर व्यक्त किया शोक

राष्ट्रीय शिखर
2 Min Read
Tearful Tribute Paid to BDS Student Jyoti Sharma at Sharda University IMAGE CREDIT TO S. UNIVERSITY

ग्रेटर नोएडा (शिखर समाचार)
शारदा विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क परिसर में उस वक्त माहौल गमगीन हो गया जब बीडीएस की दिवंगत छात्रा ज्योति शर्मा की आत्मा की शांति के लिए एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में छात्रा की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर शोक प्रकट किया गया और नम आंखों से सभी ने उसे अंतिम विदाई दी।

विश्वविद्यालय में संवेदना और विश्वास की पुकार: छात्रा की दुखद मृत्यु पर श्रद्धांजलि और सुधार की दिशा

ALSO READ:https://hindi.news24online.com/state/up-uk/ghaziabad-weather-changed-due-rain-some-areas-late-monday-evening/1259833/

इस दुखद अवसर पर विश्वविद्यालय के चांसलर पी के गुप्ता ने छात्रा के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि जिस संस्थान को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है, वहां शिक्षक और छात्र के बीच ऐसा विश्वास होना चाहिए कि कोई भी विद्यार्थी अपने मन की बात बिना डर और संकोच के साझा कर सके। इस प्रकार की घटनाएं पूरे शैक्षणिक समाज को झकझोर देती हैं और संस्थान की छवि पर भी प्रश्नचिन्ह लगाती हैं।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रो-चांसलर वाई के गुप्ता, वाइस चांसलर डॉ. सिबाराम खारा, रजिस्ट्रार डॉ. विवेक कुमार, एडमिशन डायरेक्टर डॉ. राजीव गुप्ता, डीन रिसर्च डॉ. भुवनेश कुमार सहित सभी स्कूलों के डीन, विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

विश्वविद्यालय में गहरी संवेदना और आत्ममंथन: छात्रा की दुखद मृत्यु ने शिक्षा के मंदिर पर लगाया सवाल

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/s-k-mehta-elected-president-peacefully/

सभी ने एक सुर में दिवंगत ज्योति शर्मा के प्रति संवेदना व्यक्त की और उसकी आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए प्रार्थना की। सभा का हर चेहरा उदासी से भरा था और पूरा परिसर शोक की चादर में लिपटा नजर आया।

यह श्रद्धांजलि सिर्फ एक औपचारिकता नहीं थी, बल्कि एक संदेश भी था कि शिक्षा का स्थान सुरक्षित और संवादपूर्ण वातावरण देने के लिए प्रतिबद्ध होना चाहिए, जहां हर छात्र खुद को सुना और समझा महसूस कर सके।

Share This Article
Leave a comment