एक पेड़ माँ के नाम से Rotary Club Hapur Diamond ने दी पर्यावरण को श्रद्धांजलि

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Tree Planted in Mother’s Name by Rotary Club Hapur, IMAGE CREDIT TO ROTARY CLUB

हापुड़ (शिखर समाचार)।
रोटरी क्लब हापुड़ डायमंड ने अपने नए सत्र की शुरुआत एक गहरे भाव से जुड़ी और प्रकृति को समर्पित पहल एक पेड़ माँ के नाम के ज़रिए की। क्लब की अध्यक्ष स्मृति रोटेरियन पूनम कर्णवाल के नेतृत्व में आयोजित इस अभियान में क्लब के सदस्यों ने मिलकर 150 पौधों का रोपण किया।

हरित अभियान: पर्यावरण के साथ मातृत्व का सम्मान भी साझा किया गया

ALSO READ:https://hindi.news24online.com/state/up-uk/ghaziabad-weather-became-pleasant-rain-got-relief-heat-humidity/1254863/

पर्यावरण संरक्षण के साथ मातृत्व का सम्मान भी जताया गया

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/administration-acts-on-media-concern/

यह मुहिम केवल पर्यावरण को हरा-भरा करने की कोशिश नहीं, बल्कि मातृत्व के प्रति सम्मान और आभार की एक सजीव अभिव्यक्ति थी। क्लब की सचिव रोटेरियन शिखा बंसल ने जानकारी दी कि सभी लगाए गए पौधों की नियमित देखभाल की जिम्मेदारी क्लब और उसके सदस्यों ने खुद उठाई है।

सक्रिय सदस्यों ने पौधारोपण में बढ़-चढ़कर भाग लिया, पर्यावरण संरक्षण को मिली नई प्रेरणा

ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/need-foundation-cares-for-the-poor/

इस पौधारोपण कार्यक्रम में रोटेरियन पायल गुप्ता, तनु शर्मा, प्रिया, नीरू, सुदिक्षा, रचना और प्रेरणा जैसी सक्रिय सदस्याओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और प्रकृति की इस पूजा में अपनी आस्था दिखाई। क्लब की ओर से कार्यक्रम की सफलता में विशेष भूमिका निभाने वाले डॉ. विपिन गुप्ता, मनोज कर्णवाल और डॉ. विक्रांत बंसल के प्रति आभार व्यक्त किया गया। इस अनूठे प्रयास ने न केवल समाज में एक सकारात्मक संदेश दिया, बल्कि पर्यावरण को बचाने की दिशा में एक नई प्रेरणा भी जगाई।

Share This Article
Leave a comment