परिवहन विभाग ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2026 का किया शुभारम्भ

Rashtriya Shikhar
3 Min Read
Transport Department launches National Road Safety Month-2026 IMAGE CREDIT TO INFORMATION DEPARTMENT

गाजियाबाद (शिखर समाचार)। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने, आमजन को सुरक्षित यातायात व्यवहार के प्रति जागरूक करने तथा सड़क सुरक्षा के प्रति सामाजिक उत्तरदायित्व को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से परिवहन विभाग ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2026 का शुभारम्भ कर दिए है। शहर विधायक संजीव शर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन ज्योति मौर्या और परिवहन विभाग अधिकारियों ने अभियान की शुरुआत की। यह जन-जागरूकता अभियान 1 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक पूरे माह संचालित किया जाएगा। शहर विधायक संजीव शर्मा ने कहा कि सड़क दुर्घटनाएँ केवल प्रशासन की समस्या नहीं हैं, बल्कि यह समाज की सामूहिक चुनौती है। सड़क सुरक्षा माह का मुख्य उद्देश्य लोगों की सोच में परिवर्तन लाना है, ताकि यातायात नियमों का पालन भय से नहीं बल्कि जिम्मेदारी के भाव से किया जाए।अधिकांश सड़क दुर्घटनाएँ मानवीय लापरवाही के कारण होती हैं, जिन्हें जागरूकता और अनुशासित व्यवहार से रोका जा सकता है। ज्योति मौर्या अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने अपील कि नागरिक स्वयं यातायात नियमों का पालन करें, अपने परिवारजनों को भी इसके लिए प्रेरित करें तथा सुरक्षित सड़क व्यवस्था के निर्माण में प्रशासन का सहयोग करें। सड़क सुरक्षा माह का उद्देश्य दंडात्मक कार्रवाई नहीं, बल्कि जीवन की सुरक्षा को सर्वोपरि रखना है। डॉ. सिया राम वर्मा सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन ने हेलमेट एवं सीट बेल्ट के अनिवार्य प्रयोग, निर्धारित गति सीमा का पालन, नशे की अवस्था में वाहन न चलाने, मोबाइल फोन का प्रयोग न करने ओवरलोडिंग एवं गलत दिशा में वाहन चलाने से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति आमजन को जागरूक किया गया। पीके सिंह सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन ने उपस्थित जनमानस को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई, जिसमें सभी ने यातायात नियमों का पालन करने, सुरक्षित वाहन संचालन करने तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में अमित राजन राय, मनोज कुमार एआरटीओ प्रवर्तन, राजेश्वर कुशवाहा, जीत बहादुर सिंह पीटीओ, संतोष कुमार चौहान यातायात निरीक्षक, ट्रक ट्रांसपोर्ट एसोसिऐशन के अध्यक्ष महेन्द्र शर्मा, उपाध्यक्ष गौरव शर्मा, महासचिव अमित भारद्वाज आदि सहित वाहन चालक एवं बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a comment