लौदाना से नोएडा तक परिवहन बस सेवा शुरू, क्षेत्रवासियों को मिली बड़ी राहत

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Transport bus service started from Laudana to Noida, residents of the area got big relief IMAGE CREDIT TO REPORTER

जेवर (शिखर समाचार) ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों को जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए लौदाना गांव से नोएडा के सेक्टर 37 बस अड्डे तक परिवहन बस सेवा का शनिवार को शुभारंभ किया गया। इस सेवा का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक धीरेन्द्र सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि लंबे समय से प्रतीक्षित यह बस सेवा आमजन की दैनिक जरूरतों को आसान बनाएगी और क्षेत्र के विकास को नई गति देगी।

नई बस सेवा से ग्रामीण अंचल को नोएडा से सीधा कनेक्शन, यात्रा होगी आसान और सुविधाजनक

ALSO READ:https://www.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/ghaziabad/news/moving-car-catches-fire-in-ghaziabad-ghazi-136911505.html

यह बस सेवा लौदाना से चलकर छपना मोड़, जहांगीरपुर कस्बा, बंकापुर, नीमका, जेवर, जेवर कट, दयानतपुर, फलैदा, खेड़ा मोड़, मिर्जापुर, दनकौर, गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय, परीचौक और वनस्पति उद्यान होते हुए नोएडा सेक्टर 37 बस स्टेशन तक संचालित होगी। निर्धारित मार्ग पर नियमित संचालन से ग्रामीण अंचल के लोगों को सीधे महानगर से जुड़ने की सुविधा मिलेगी।

बस सेवा शुरू होने से विद्यार्थियों को शिक्षण संस्थानों तक पहुंचना सरल होगा, किसानों को मंडियों और बाजारों तक आवागमन में सहूलियत मिलेगी, श्रमिकों को रोजगार स्थलों तक पहुंचने का किफायती साधन मिलेगा, जबकि महिलाओं और बुजुर्गों के लिए यह सेवा सुरक्षित और सुलभ विकल्प साबित होगी। शुभारंभ अवसर पर विधायक ने किसानों और विद्यार्थियों के साथ लौदाना से जहांगीरपुर तक बस यात्रा कर लोगों से संवाद भी किया। क्षेत्रवासियों ने इस पहल का स्वागत करते हुए इसे जनहित में एक सराहनीय कदम बताया।

Share This Article
Leave a comment