लखनऊ (शिखर समाचार)। प्रदेश सरकार ने बुधवार को पुलिस महकमे में बड़े स्तर पर फेरबदल करते हुए 16 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। इनमें कई जिलों के पुलिस अधीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शामिल हैं। आदेश के बाद कई जिलों में नए पुलिस कप्तान मिल गए हैं, जबकि कुछ अधिकारियों को पुलिस मुख्यालय में तैनाती दी गई है।
पुलिस विभाग में बड़ी तबादले की घोषणा: तीन आईपीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी मिली
जारी आदेश के अनुसार हसनराज मीना (आईपीएस-2012) को आजमगढ़ से स्थानांतरित कर पुलिस मुख्यालय लखनऊ में तैनात किया गया है। संतोष कुमार मिश्रा (आईपीएस-2012) को कुशीनगर से स्थानांतरित कर पुलिस मुख्यालय भेजा गया है। वहीं प्रकाश सिंह (आईपीएस-2013) को सुरक्षा लखनऊ से उन्नाव का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
संजय कुमार (आईपीएस-2014) को अलीगढ़ से देवबंद भेजा गया है, जबकि विकास वीर (आईपीएस-2014) को देवबंद से पुलिस मुख्यालय लखनऊ में तैनाती दी गई है। मनीष कुमार गुप्ता (आईपीएस-2015) को हरदोई से अलीगढ़ भेजा गया है और आकाश तोमर (आईपीएस-2016) को सोनभद्र से हरदोई का कप्तान बनाया गया है।
नए पुलिस अधिकारियों की तैनाती: प्रयागराज, आगरा और सीतापुर में बड़े फेरबदल
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/tool-kits-under-mp-atul-gargs-chairmanship/
इसके अलावा सुधीर कुमार सिंह (आईपीएस-2016) को रेलवे आगरा से सोनभद्र भेजा गया है। दीपक भूकर (आईपीएस-2016) को उन्नाव से प्रतापगढ़ का कप्तान बनाया गया है। अमित कुमार द्वितीय (आईपीएस-2016) को प्रतापगढ़ से आजमगढ़ का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
शेखर कुमार (आईपीएस-2017) को अंबेडकरनगर से कुशीनगर भेजा गया है। धर्मवीर कुमार (आईपीएस-2018) को औरैया से अंबेडकरनगर का कप्तान बनाया गया है। अभिषेक भारती (आईपीएस-2018) को प्रयागराज से औरैया भेजा गया है।
पुलिस विभाग में तबादलों का सिलसिला जारी: तीन आईपीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां मिलीं
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/25000-bounty-criminal-arrested-in-encounter-shot-in-both-legs/
वहीं कुमार आशीष (आईपीएस-2018) को प्रयागराज से पुलिस उपमहानिरीक्षक, पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज में तैनात किया गया है। अनिल कुमार झा (आईपीएस-2020) को बलिया से रेलवे आगरा भेजा गया है। अंत में, आकाश कुमार मिश्र (आईपीएस-2020) को 27वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर से स्थानांतरित कर 04 वाहिनी पीएसी प्रयागराज भेजा गया है।
इन तबादलों से कई जिलों में पुलिस कप्तानों का कार्यभार बदल गया है और जल्द ही नए अधिकारी अपने-अपने जिलों में कार्यभार संभालेंगे।