लखनऊ (शिखर समाचार)। उत्तर प्रदेश सरकार ने 31 जुलाई को बड़ा प्रशासनिक निर्णय लेते हुए प्रदेशभर में कार्यरत 15 अपर पुलिस अधीक्षकों का स्थानांतरण कर दिया है। यह तबादले पुलिस व्यवस्था को अधिक सशक्त, कुशल और संवेदनशील बनाने की दिशा में एक और कदम माने जा रहे हैं। आदेश के अनुसार सभी स्थानांतरण जनहित में किए गए हैं और संबंधित अधिकारियों को बिना विलंब के नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश भी दे दिए गए हैं। इस तबादला सूची में कई जिलों के महत्वपूर्ण पदों पर बैठे अधिकारियों को एक स्थान से हटाकर दूसरी जगह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
यूपी में पुलिस महकमे में तबादले: गाजियाबाद, लखनऊ
स्थानांतरित अधिकारियों में महेश सिंह अत्रि को जनपद गाजियाबाद से हटाकर अब जनपद उन्नाव का अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है, डॉ. अर्चना सिंह को पीएसी मुख्यालय लखनऊ से हटाकर कमिश्नरेट कानपुर नगर में प्रशासन की जिम्मेदारी दी गई है, धर्मेन्द्र सजवान को मुख्य सुरक्षा अधिकारी एयरपोर्ट लखनऊ से हटाकर पीएसी मुख्यालय लखनऊ भेजा गया है, प्रमोद कुमार यादव को 33वीं वाहिनी पीएसी झांसी से स्थानांतरित कर 36वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी भेजा गया है, राजेन्द्र प्रसाद यादव को सीओई मुख्यालय लखनऊ से हटाकर सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ में भेजा गया है।
यूपी पुलिस में बड़ा फेरबदल: कई जिलों के अधिकारी बदले, लखनऊ, मेरठ, वाराणसी से देवरिया तक हुए तबादले
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/rejuvenated-using-natural-techniques/
मोहिनी पाठक को यूपी-112 लखनऊ से हटाकर पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ में तैनात किया गया है, अनुप कुमार को यातायात निदेशालय लखनऊ से स्थानांतरित कर जनपद मऊ भेजा गया है, रंजन सिंह को कमिश्नरेट वाराणसी से हटाकर कार्यालय पुलिस महानिरीक्षक (स्थापना) लखनऊ में नियुक्त किया गया है, अम्बय कुमार मिश्र को 06वीं वाहिनी पीएसी अयोध्या से हटाकर सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ भेजा गया है, अशोक कुमार यादव को ईओडब्ल्यू मुख्यालय लखनऊ से पुनः उसी स्थान पर यथावत रखा गया है, कृष्ण कान्त सरोज को जनपद बरेली से हटाकर क्षेत्रीय अभिसूचना मेरठ में तैनात किया गया है, डॉ. राजीव कुमार सिंह को मेरठ से स्थानांतरित कर सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ भेजा गया है, डॉ. हर्षवर्धन कटेरिया को गौतमबुद्धनगर से हटाकर जनपद बरेली में ग्रामीण अपर पुलिस अधीक्षक के रूप में तैनाती दी गई है, राहुल मिश्रा को पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय लखनऊ से हटाकर जनपद देवरिया भेजा गया है जबकि अरविन्द कुमार वर्मा को देवरिया से हटाकर मुख्यालय पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय (स्थापना) लखनऊ में भेजा गया है।
यूपी पुलिस में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/new-ghaziabad-dm-ravindra-kumar-mandar/
अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन द्वारा हस्ताक्षरित इस आदेश में यह भी निर्देशित किया गया है कि सभी अधिकारी त्वरित रूप से नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण कर सूचनाएं संबंधित माध्यमों से तत्काल प्रेषित करें ताकि कार्यों में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो और प्रदेश की कानून-व्यवस्था लगातार सुचारु बनी रहे।