ट्रैफिक पुलिस ने 2642 चार पहिया वाहनों के किए चालान, 16 सीज

Rashtriya Shikhar
2 Min Read
Traffic police fined 2,642 four-wheel vehicles and seized 16 IMAGE CREDIT TO POLICE

गाजियाबाद (शिखर समाचार)। चार पहिया वाहन से गाजियाबाद में ट्रैफिक के नियमों कर उल्लंघन करने वालों पर ट्रैफिक विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। मंगलवार को गाजियाबाद में ट्रैफिक विभाग ने चार पहिया वाहनों के लिए एक विशेष अभियान प्रारंभ किया, जिसके तहत काली फिल्म, अवैध बत्ती, हूटर, प्रेशर हॉर्न, अवैध या बिना नंबर प्लेट के चार पहिया वाहनों पर कार्यवाही की गई। ट्रैफिक पुलिस ने सख्त चेकिंग अभियान चलाकर 2642 वाहनों के चालान किया। इतना ही नहीं 16 वाहनों को सीज भी किया।

गाजियाबाद में ट्रैफिक नियमों पर सख्ती

ALSO READ:https://www.livehindustan.com/ncr/ghaziabad/story-rkgit-hosts-internal-smart-india-hackathon-with-over-750-students-participating-201758638068436.html

एडीसीपी ट्रैफिक सच्चिदानंद ने बताया कि गाजियाबाद में सभी को ट्रैफिक नियमों का पालन करना अनिवार्य है। अगर कोई भी ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करेगा तो उसके खिलाफ चालान या फिर सीज की कार्यवाही की जाएगी। चार पहियों के विशेष अभियान के तहत ब्लैक फिल्म के 273, स्कूटर के 34, प्रेशर हॉर्न के 32, बिना एवं अवैध नंबर प्लेट के 265, बिना अनुमति के शासकीय एवं जाति सूचक शब्द लिखने पर 62 चार पहिया वाहनों के चालान किए गए। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक नियमों की पूर्ण तरह से पालन नहीं करने वाले 16 वाहन सीज किए गए। अभियान आगे भी इसी तरह जारी रहेगा, जब तक लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करने नहीं लगते है।

Share This Article
Leave a comment