ट्रैफिक पुलिस ने फ्लैग मार्च निकलते हुए 203 वाहनों के किए चालान

Rashtriya Shikhar
1 Min Read
Traffic police conducted a flag march and issued challans to 203 vehicles IMAGE CREDIT TO POLICE

गाजियाबाद (शिखर समाचार)। आगामी त्यौहारों पर गाजियाबाद की सड़कों को जाममुक्त करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालते हुए व्यापारियों व आम जनता से रोड पर अवस्थित तरीके से वाहन नहीं खड़े करने की अपील की। ट्रैफिक पुलिस ने इस दौरान 203 वाहनों के चालान भी किए गए। एसीपी ट्रैफिक प्रथम जियाउद्दीन अहमद ने बताया कि धनतेरस, दीपावली और भैया दूज पर शहर में यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने घंटाघर, रमते राम रोड और अंबेडकर रोड पर फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च के दौरान दुकानदारों को प्रतिष्ठानों के बाहर अतिक्रमण नहीं करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि सड़क किनारे खड़े ठेले, खोखे और खोमचे भी हटवाए गए। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए 203 वाहनों के चालान भी किए। वहीं व्हाइट लाइन के पीछे ही वाहनों को खड़े करने की अपील दुकानदारों व जनता से की गई, जिससे यातायात बाधित नहीं हो और गाजियाबाद की सड़के जाममुक्त रहे।

WhatsApp Image 2025 10 17 at 9.34.53 PM
Share This Article
Leave a comment