गाजियाबाद (शिखर समाचार)। यातायात माह नवंबर -2025 के तहत सड़क हादसों में कमी लाने के लिए यातायात पुलिस लगातार गाजियाबाद की जनता को जागरुक कर रही है। दोपहिया वाहन पर हेलमेट और चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य करते हुए नियमों की अवहेलना करने वालों पर चालान की कार्यवाही भी की जा रही है। सोमवार को यातायात पुलिस ने 180 कमर्शियल वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगवाई। सहायक पुलिस आयुक्त यातायात प्रथम जियाउद्दीन अहमद ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाये जाने के उद्देश्य से वाणिज्यिक वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगवाने का अभियान शुरू किया गया है। अभियान के तहत 180 वाहनों पर अभी तक रिफ्लेक्टिव टेप लगवाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि सर्दी के मौसम में दिन छोटा हो जाता है और कोहरा होने की आशंका भी हो जाती है। वाहन पर रिफ्लेक्टर टेप लगे होने से उसकी पहचान आसानी से हो जाती है, जिससे सड़क हादसों को रोकने में मदद मिलती है। कोहरे में जब कोई कमर्शियल वाहन सड़क पर खराब हो जाता है तो वह उसे वहीं सड़क किनारे पार्क कर देते है। रिफ्लेक्टर टेप लगे होने के कारण दूसरे वाहन चालक आसानी से खराब वाहन की पहचान कर लेते है। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत अन्य कमर्शियल वाहनों पर भी रिफ्लेक्टर टेप लगाई जाएगी। वाहन चालक निर्धारित गति सीमा के अनुसार ही वाहन चलाएं और वाहन चलते हुए किसी भी तरह की लापरवाही नहीं करें।
