हापुड़ (शिखर समाचार) बुधवार की देर रात हापुड़ के नेशनल हाईवे-9 पर उस वक्त अजीब हालात बन गए जब एक ट्रैफिक कांस्टेबल नशे की हालत में सड़क के बीचोंबीच जा बैठा। राहगीरों ने हैरानी भरे अंदाज़ में मोबाइल कैमरे ऑन किए और पूरा घटनाक्रम रिकॉर्ड कर लिया। कुछ ही देर में वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस विभाग में हलचल मच गई।
नशे में धुत कांस्टेबल ने हाईवे पर किया हंगामा, यातायात ठप
मामला थाना हापुड़ क्षेत्र के दिल्ली रोड का बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रैफिक कांस्टेबल रोहित देर रात नशे में धुत होकर अचानक हाईवे पर ट्रैफिक के बीच आ गया और सड़क के बीच बैठकर ऊंची आवाज़ में चिल्लाने लगा। आसपास से गुजर रहे वाहनों के चालक अचानक इस हरकत से घबरा गए और कुछ देर के लिए यातायात भी ठप हो गया। लोगों ने जब उसे हटाने की कोशिश की तो वह फिर से सड़क के बीच जाकर बैठ गया, जिससे मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया।
नशे में ट्रैफिक कांस्टेबल की हरकत पर विभागीय जांच, पुलिस अनुशासन पर सवाल
ALSO READ:https://rashtriyashikhar.com/to-maintain-law-and-order-during-festivals/
सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और बड़ी मुश्किल से कांस्टेबल को किनारे लाकर शांत कराया। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक वह लगातार बड़बड़ाता रहा और उठने से इंकार करता रहा। वीडियो वायरल होने के बाद विभागीय स्तर पर जांच के आदेश जारी किए गए हैं। एसपी कुंवर ज्ञान्जय सिंह ने बताया कि पूरे प्रकरण की जांच के निर्देश दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। फिलहाल, इस घटना ने विभाग की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं और पुलिस कर्मियों की ड्यूटी अनुशासन पर भी चर्चाएं शुरू हो गई हैं।